Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 19 से 'गायब' हो जाएगा सेल्फी कैमरा? कंपनी कर रही है खास तैयारी!

    Updated: Wed, 28 May 2025 09:00 AM (IST)

    खबर है कि एप्पल एक ऐसे iPhone पर काम कर रहा है जिसमें कोई सेल्फी कैमरा नहीं होगा। iPhone 19 में स्क्रीन के नीचे Face ID और फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है। यह टेक्नोलॉजी iPhone 18 Pro सीरीज में शुरू हो सकती है। एप्पल के सामने Face ID को स्क्रीन के पीछे रखने की चुनौती है क्योंकि ज्यादातर डिस्प्ले पैनल इन्फ्रारेड लाइट को पास करने में अच्छे नहीं होते हैं।

    Hero Image
    iPhone 19 से 'गायब' हो जाएगा सेल्फी कैमरा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं एप्पल अब एक असली ऑल-स्क्रीन iPhone पेश करने की तैयारी कर रहा है और यह iPhone 19 की शुरुआत में देखने को मिल सकता है। जी हां, द इनफार्मेशन की एक रिपोर्ट में बताया गया है एप्पल जल्द ही iPhone में डिस्प्ले के नीचे Face ID और फ्रंट-फेसिंग कैमरा दोनों रखने की दिशा में काम कर रहा है। यानी फोन की स्क्रीन से सेल्फी कैमरा पूरी तरह गायब हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह टेक्नोलॉजी अगले साल iPhone 18 Pro सीरीज में शुरू हो सकती है, जबकि 2027 में लॉन्च होने वाला iPhone 19 पूरी तरह से एज-टू-एज स्क्रीन पेश करने वाला पहला iPhone हो सकता है, जो iPhone की 20th एनिवर्सरी पर आ सकता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    एप्पल के सामने ये बड़ी चुनौती

    बता दें कि Face ID आपके चेहरे को स्कैन करने के लिए इन्फ्रारेड लाइट का इस्तेमाल करता है और इसे स्क्रीन के पीछे रखना एक बड़ी चुनौती है। ज्यादातर डिस्प्ले पैनल इन्फ्रारेड लाइट को पास करने में बहुत अच्छे से काम नहीं करते, जो इसकी एक्यूरेसी को खराब कर सकता है। हालांकि, एप्पल हाल ही में दिए गए पेटेंट के साथ इस समस्या से निपटता हुआ दिख रहा है, जैसा कि Patently Apple द्वारा देखा गया है।

    इस मेथड में ट्रांसपेरेंट एरिया बनाने के लिए कुछ Sub-Pixels छोटे लाल, हरे और नीले एलिमेंट्स जो डिस्प्ले बनाते हैं, को हटा दिया जाता है। ये विसुअल क्वालिटी को एफेक्ट किए बिना, इन्फ्रारेड लाइट को ज्यादा आसानी से पास कर देता है। Apple का डिजाइन उन एरिया में वायरिंग और टच कंपोनेंट को भी क्लीन करता है ताकि सिस्टम ठीक से काम कर सके।

    iPhone 17 Pro Max में दिख सकता है ये बदलाव

    पहले ऐसा कहा जा रहा था कि iPhone 15 या 16 के साथ अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी आ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं, iPhone 17 में ऐसा कुछ बदलाव होने की बात अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि विश्लेषक जेफ पु के अनुसार इस बार iPhone 17 Pro Max में एक छोटा डायनामिक आइलैंड हो सकता है।

    अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा उतने बेहतर नहीं?

    वहीं, Android वर्ल्ड में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा नए नहीं हैं। सैमसंग जैसे दिग्गज ब्रांड पिछले कुछ सालों से फोल्डेबल में इनका इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें Galaxy Z Fold मॉडल का इनर डिस्प्ले भी शामिल है। हालांकि इसकी वजह से फोटो क्वालिटी उतनी अच्छी देखने को नहीं मिली, खासकर वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए ये कैमरा उतने क्लियर नहीं हैं। शायद इसी वजह से Apple अभी तक अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा लेकर नहीं आया।

    यह भी पढ़ें: iPhone 17 सीरीज के कैमरा में हो सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव, सेल्फी लेना बनेगा और मजेदार!