Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 लाइनअप की प्री-बुकिंग आज से, इन बैंकों के कार्ड पर मिलेगा 5000 रुपये का डिस्काउंट

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:38 PM (IST)

    एपल ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है जिसमें iPhone 17 Pro Pro Max और Air शामिल हैं। Apple Watch Series 11 Watch Ultra 3 Watch SE 3 और AirPods Pro (3rd Gen) भी पेश किए गए हैं। भारत में आज शाम 530 बजे से iPhone 17 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और 19 सितंबर से बिक्री शुरू हो जाएगी।

    Hero Image
    iPhone 17 सीरीज की भारत में प्री-बुकिंग आज से

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने कुछ दिनों पहले ही iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी ने iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air को लॉन्च किया है। इसके साथ ही एपल ने Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3, Watch SE 3 के साथ AirPods Pro (3rd Gen) भी मार्केट में बिक्री के लिए उतारे हैं। आईफोन 17 सीरीज की प्री बुकिंग भारत में आज से शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 सीरीड के सभी मॉडल को भारत में आज शाम 5.30 बजे से प्री ऑर्डर किया जा सकता है। इनकी सेल 19 सितंबर से शुरू होगी। 19 से आईफोन के लेटेस्ट मॉडल को Apple के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर, Amazon और Flipkart के साथ-साथ कंपनी के पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

    iPhone 17 सीरीज की कीमत और ऑफर्स

    iPhone 17 का बेस वेरिएंट 256जीबी स्टोरेज के साथ 82,900 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। बात करें तो iPhone Air मॉडल की तो इसे 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मार्केट में उतारा गया है। iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को क्रमश: 1,34,900 रुपये और 1,49,900 रुपये की शुरुआती कीमत में बिक्री के लिए लाया गया है।

    Apple Store के ऑफर की बात करें तो कंपनी छह महीने की नो-कॉस्ट EMI और American Express, Axis Bank, और ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। Flipkart के ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis Bank और Flipkart SBI कार्ड पर 4000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

    AirPods Pro 3, Watch Series 11, Watch Ultra 3, और Watch SE 3 की कीमत

    Apple ने AirPods Pro 3, Watch Series 11, Watch Ultra 3, और Watch SE 3 के प्री-ऑर्डर लॉन्चिंग के दिन से शुरू कर दिए थे। इनकी सेल 19 सितंबर से शुरू होगी। कंपनी ने AirPods Pro 3 को 25,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इसके साथ ही Apple Watch Series 11 की शुरुआती कीमत 46,900 रुपये और Watch Ultra 3 की स्टार्टिंग प्राइस 89,900 रुपये है। इसके साथ ही Watch SE 3 को 25,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- क्या सच में 50 हजार रुपये से कम में मिलेगा iPhone 16, कितनी जबरदस्त है फ्लिपकार्ट सेल की डील?