iPhone 17 सीरीज का डिजाइन आया सामने, Video में देखें कैसा होगा नया लुक!
एप्पल इस साल iPhone 17 iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ एक नया iPhone मॉडल भी पेश कर सकता है। जिसे iPhone 17 Air के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस नए iPhone में अपडेटेड A19 प्रोसेसर बेहतर बैटरी लाइफ अपग्रेडेड कैमरा फीचर और बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है। वहीं अब एक वीडियो में फोन का डिजाइन सामने आया है
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल इस साल के एंड तक हर बार की तरह इस बार भी अपने नए आईफोन पेश कर सकता है। सितंबर महीने में ये नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने की उम्मीद है। इस सीरीज में इस बार iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होने की उम्मीद है। जिसके साथ कहा जा रहा है कि Apple एक नया iPhone मॉडल भी पेश कर सकता है, जिसे iPhone 17 Air के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। आने वाले iPhone में अपडेटेड A19 प्रोसेसर, बेहतर बैटरी लाइफ, अपग्रेडेड कैमरा फीचर और बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है।
वीडियो में दिखा कैसे हो सकता है डिजाइन
वहीं, अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अपकमिंग आईफोन का डिजाइन देखने को मिल रहा है। वीडियो में बताया गया है कि चीन में एक स्टोर में कंप्यूटर एडेड डिजाइन यानी CAD मॉडल का इस्तेमाल करके लोगों को दिखा रहा है कि iPhone 17 मॉडल पुराने मॉडल्स से कैसे अलग होने वाला है। वीडियो में एक शख्स अपने हाथ में अपकमिंग iPhone 17 Air को हाथ में पकड़े दिख रहा है जबकि अन्य मॉडल्स टेबल पर रखे दिखाई दे रहे हैं। Majin Bu ने अपने X अकाउंट पर ये कथित वीडियो शेयर किया है। चलिए जानें फोन में और क्या-क्या खास हो सकता है।
In China, a store is using the CAD models I provided to show people how the various iPhone 17 models differ from older models pic.twitter.com/ZVug7ksAWC
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) April 21, 2025
iPhone 17 सीरीज में और क्या नया?
इस बार बाकि मॉडल्स का डिजाइन भी काफी अलग होने वाला है। पतले और हल्के iPhone 17 Air में बड़े डिजाइन बदलाव होने की संभावना है, लेकिन Pro मॉडल में भी अपडेट देखने को मिलेंगे खासकर रियर कैमरे में नया लुक मिलने वाला है। लीक्स से पता चलता है कि एप्पल iPhone 17 Air, Pro और Pro Max में नए कैमरा बार डिजाइन का इस्तेमाल कर सकता है।
iPhone 17 Pro Max में टू-टोन बैक
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने भी इस बात की जानकारी दी है कि iPhone 17 Pro में सिंगल-कलर बैक मिलेगा। कैमरा सेक्शन फोन के बाकी हिस्सों से मेल खाएगा। रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया है कि iPhone 17 Pro Max टू-टोन बैक के साथ आ सकता है, जिसमें कैमरा एरिया फोन के बाकी हिस्सों से अलग कलर का हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।