Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में iPhone 17 के प्रोडक्शन पर लटकी तलवार! चीन ने खींच लिए 300 इंजीनियर

    एप्पल अपने आगामी iPhone 17 लाइनअप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस बीच आईफोन निर्माता कंपनी फॉक्सकॉन ने भारतीय उत्पादन इकाई से 300 से अधिक इंजीनियरों और तकनीशियनों को वापस चीन बुला लिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार इससे एप्पल के आगामी आईफोन के उत्पादन में समस्या आ सकती है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Thu, 03 Jul 2025 12:14 PM (IST)
    Hero Image
    भारत में iPhone 17 के प्रोडक्शन पर लटकी तलवार

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऐपल इन दिनों अपने अपकमिंग iPhone 17 लाइनअप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इन दिनों कंपनी iPhone 17 के प्रोडक्शन की तैयारी कर रही है। इस बीच आईफोन मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी Foxconn के एक फैसले ने जबरदस्त झटका दिया है। फॉक्सकॉन ने अपने इंडियन प्रोडक्शन यूनिट से करीब 300 से ज्यादा इंजीनियर्स और टेक्नीशियन्स को वापस चीन बुला लिया है। ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इससे ऐपल के अपकमिंग आईफोन के प्रोडक्शन ऑपरेशन में बड़ी प्रॉब्लम आ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आईफोन 17 सीरीज के प्रोडक्शन शुरू होने से ठीक पहले फॉक्सकॉन के इस फैसले को अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड और टैरिफ को लेकर चल रही खींचतान को माना जा रहा है।

    300 से ज्यादा कर्मचारी वापस बुलाए

    ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन ने पिछले दो महीने में करीब 300 से ज्यादा इंजीनियर्स और टेक्नीशियन्स को फॉक्सकॉन इंडिया के असेंबली प्लान से वापस बुला लिया है। इन कर्मचारियों को क्यों वापस बुलाया गया है, इसे लेकर कुछ भी जानकारी नहीं है।

    ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन

    ऐपल आईफोन और दूसरे डिवाइसेस की मैन्युफैक्चरिंग चीन से शिफ्ट करने की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए वह अपनी सप्लाई चेन में बदलाव कर रहा है। इसी क्रम में आईफोन मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत में भी अपना असेंबली यूनिट लगाई है। कंपनी ने पिछले साल 2.56 बिलियन डॉलर का निवेश किया था। उसका लक्ष्य इस साल दिंसबर तक एक लाख आईफोन का भारत में प्रोडक्शन करना है।

    यह भी पढ़ें: Apple लॉन्च करेगा सस्ता MacBook, iPhone 16 से भी कम होगी नए लैपटॉप की कीमत