iPhone 17 Pro लॉन्च से पहले शख्स के हाथ में दिखा, क्या यही है फाइनल डिजाइन?
एप्पल जल्द ही आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है जिसके बारे में कई लीक्स सामने आए हैं। iPhone 17 Pro में बड़े कैमरा अपग्रेड और डिजाइन में बदलाव की उम्मीद है। हाल ही में एक व्यक्ति को iPhone 17 Pro पकड़े हुए देखा गया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में हॉरिजॉन्टल कैमरा बार और तीन लेंस दिखाई दे रहे हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल जल्द ही अपनी नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है जिससे जुड़े अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार कंपनी बड़े कैमरा अपग्रेड से लेकर डिजाइन में बड़े बदलाव कर सकती है। खासकर iPhone 17 Pro में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं, अब शायद हमें इसकी पहली झलक भी मिल गई है। दरअसल हाल ही में एक शख्स को अपकमिंग iPhone 17 Pro होल्ड किए देखा गया है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...
एक पोस्ट में सामने आई पहली झलक
हाल ही में X पर @Skyfops नाम के एक यूजर ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं, जिनमें एक आदमी दो iPhone पकड़े हुए दिख रहा है। उनमें से एक डिवाइस जो काले केस में लिपटा हुआ है उसे iPhone 17 Pro बताया जा रहा है। हालांकि तस्वीर शेयर करने वाला कोई लीकर नहीं है, लेकिन ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने इसे दोबारा शेयर करते हुए कहा 'यह असली लग रहा है'। इस पोस्ट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंच लिया।
Wow. This looks legit. https://t.co/aLh0C4wbOa
— Mark Gurman (@markgurman) July 28, 2025
हॉरिजॉन्टल कैमरा बार
पिछले कुछ वक्त से सामने आ रही रिपोर्ट्स में जैसा iPhone 17 Pro देखा गया है, ठीक वैसे ही iPhone शख्स के हाथों में दिख रहा है। इसमें एक चौड़ा, हॉरिजॉन्टल कैमरा बार मिल रहा है जो पीछे की तरफ फैला हुआ है। तस्वीर में यह भी साफ देखा जा सकता है कि कैमरा बार के बाईं ओर तीन लेंस हैं और दाईं ओर एलईडी फ्लैश और LiDAR स्कैनर दिया गया है।
डिवाइस का चल रहा हार्डवेयर टेस्ट?
MacRumors ने भी इस बारे में बताया है कि व्यक्ति के हाथ में जो दूसरा डिवाइस दिख रहा है, वो iPhone 16 Pro लग रहा है। इसके पीछे एक स्टिकर है, जो मैट्रिक्स कोड छिपा रहा है जिसका इस्तेमाल एप्पल इंटरनल टेस्टिंग यूनिट्स को ट्रैक करने के लिए करता है। अगर यह सही है, तो इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शख्स Apple का कोई कर्मचारी हो सकता है जो डिवाइस का हार्डवेयर टेस्ट कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।