iPhone 17 Pro के कैमरा में होगा ये बड़े अपग्रेड, फोटोग्राफी में आएगा डबल मजा!
एप्पल सितंबर में आईफोन 17 सीरीज लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 Pro में 8x ऑप्टिकल जूम और बेहतर टेलीफोटो लेंस मिल सकता है जो iPhone 16 Pro के 5x जूम से बेहतर होगा। नए लेंस से स्मूथ जूम ट्रांज़िशन मिलेगा। एप्पल नया प्रो कैमरा ऐप और फिजिकल कैमरा बटन भी पेश कर सकता है जिससे फोटोग्राफी का अनुभव बेहतर होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल सितंबर महीने में अपनी नई आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। इस बार भी सीरीज में चार नए डिवाइस आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, iPhone 17 प्रो और iPhone 17 प्रो मैक्स मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है।
हालांकि इन चारो ही डिवाइस से जुडी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जिसमें इस बार सीरीज में क्या कुछ नया होगा इसके बारे में बताया गया है। इन रिपोर्ट्स को देखने के बाद आप भी सोच रहे होंगे कि iPhone 17 सीरीज के बारे में अब और कुछ जानने को नहीं बचा है, तभी अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है।
इस नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप्पल का हाई एंड iPhone 17 Pro कुछ बड़े कैमरा अपग्रेड ऑफर कर सकता है। MacRumors के अनुसार, आने वाली सीरीज के प्रो मॉडल में इस बार 8x ऑप्टिकल जूम देखने को मिल सकता है। इसके लिए कंपनी इस डिवाइस में बेहतर टेलीफोटो लेंस का यूज कर सकती है, जो इसे iPhone 16 Pro मॉडल में मिलने वाले 5x जूम से भी नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा।
लेंस करेगा मूव
कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह लेंस मूव भी करेगा जिससे अलग-अलग फोकल लेंथ पर स्मूथ जूम ट्रांज़िशन भी मिल सकता है। यानी फोन में आपको बिल्कुल प्रोफेशनल कैमरा वाली फील आएगी। इसके अलावा, एप्पल एक बिल्कुल नया प्रो कैमरा ऐप और एक एक्स्ट्रा फिजिकल कैमरा बटन भी पेश कर सकता है, जिसका यूजर्स का फोटो और वीडियो एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
मिलेगा नया कैमरा ऐप
टिपस्टर का कहना है कि एप्पल का नया कैमरा ऐप ज्यादा एडवांस टूल्स और कंट्रोल्स के साथ बिल्कुल नए लुक में आ सकता है, जो Halide और Filmic Pro जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स को टक्कर दे सकता है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह ऐप सभी iPhone मॉडल्स को सपोर्ट करेगा या कंपनी इसे सिर्फ iPhone 17 Pro और 17 Pro Max के लिए पेश करेगी। इस ऐप से फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग दोनों में आपको और ज्यादा सुविधाएं देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।