अमेरिका की तुलना में भारत में इतना महंगा है नया iPhone 17, देखें चार्ट
Apple ने भारत में iPhone 17 सीरीज और अल्ट्रा-थिन iPhone Air को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। भारत में इनकी कीमत अमेरिका और कुछ देशों की तुलना में काफी ज्यादा रखी गई है। iPhone 17 का बेस मॉडल यहां 82900 रुपये से शुरू होता है जबकि अमेरिका में इसकी कीमत सिर्फ 799 डॉलर (लगभग 70466 रुपये) है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने ऑफिशियली अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन लाइनअप को लॉन्च कर दिया है और अब ये ऑथराइज्ड चैनल्स के जरिए सेल के लिए उपलब्ध भी हैं। इसमें iPhone 17 सीरीज और अल्ट्रा-थिन iPhone Air शामिल है। इस महीने की शुरुआत में ग्लोबल लॉन्च के बाद अब ये चारों मॉडल भारत में भी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स के जरिए उपलब्ध हो गए हैं।
हालांकि, भारत में iPhone की कीमत अमेरिका, कनाडा और हांगकांग से काफी ज्यादा है। अमेरिका में iPhone का बेस मॉडल सिर्फ 799 डॉलर (70,466 रुपये) में मिल रहा है, जबकि भारत में यही मॉडल 82,900 रुपये से शुरू होता है। यानी भारत में बेस मॉडल करीब 17.65 प्रतिशत महंगा है।
हालांकि, भारत की तुलना में नए iPhone की कीमत ब्राजील और वियतनाम जैसे देशों में ज्यादा है। उदाहरण के लिए, वियतनाम में iPhone 17 की कीमत 1,05,400 रुपये है।
9 सितंबर को लॉन्च हुए थे प्रोडक्ट्स
Apple की iPhone 17 सीरीज, नया iPhone Air, Apple Watch Series 11 और AirPods Pro (3rd Generation) को 9 सितंबर को हुए ‘Awe Dropping’ इवेंट में लॉन्च किया गया था। Apple ने जब अपने लेटेस्ट हार्डवेयर इनोवेशन शोकेस किया, तभी से इन्हें इंडिया में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। अब नए iPhone, Apple Watch और AirPods मॉडल 19 सितंबर (शुक्रवार) से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं।
Cupertino कंपनी के ये लेटेस्ट प्रोडक्ट अब Apple इंडिया वेबसाइट, Apple Store ऐप, बड़ी ई-कॉमर्स साइट्स और दूसरे ऑफलाइन रिटेलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा, ये प्रोडक्ट Apple के ऑफिशियल स्टोर्स पर भी उपलब्ध हैं, जो बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई और पुणे में हैं।
भारत में iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 256GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट आता है। iPhone Air की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है, इसमें भी 256GB स्टोरेज दिया गया है। वहीं, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमतें क्रमशः 1,34,900 रुपये और 1,49,900 रुपये रखी गई हैं, जिनमें 256GB स्टोरेज वेरिएंट आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।