Apple iPhone 6 से भी पतला होगा अपकमिंग iPhone 17 Air? जल्द होगी लॉन्चिंग
Apple अपने आगामी iPhone 17 लाइनअप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसमें पहली बार सबसे स्लिम डिवाइस iPhone 17 Air मॉडल शामिल होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार iPhone 17 Air की बैटरी की इमेज सामने आई है जिससे इसकी थिकनेस का अंदाजा लगाया जा रहा है। इस मॉडल में 2.49mm थिकनेस वाली L-शेप बैटरी हो सकती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple इन दिनों अपने अपकमिंग iPhone 17 लाइनअप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस बार कंपनी पहली बार iPhone 17 Air मॉडल को लॉन्च करने वाला है, जो कंपनी का सबसे स्लिम डिवाइस होगा। iPhone 17 Air के बारे में लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है इसकी कथित बैटरी की इमेज सामने आई है। यह इमेज कोरियन ब्लॉग Naver ने पोस्ट की है। बैटरी की इमेज से इस अपकमिंग आईफोन मॉडल के थिकनेस के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है।
iPhone 17 Air की बैटरी
कोरियन ब्लॉग Naver ने दावा किया है कि अपकमिंग आईफोन 17 एयर मॉडल में मात्र 2.49mm थिकनेस वाली बैटरी दी जाएगी। इसके साथ इसका डिजाइन L-शेप का होगा, जो दूसरी बैटरियों के मुकाबले कुछ अलग होगा।
iPhone 17 Air की यह कथित बैटरी वाकई में काफी पतली है। आप नीचे दिए इमेज में इस बैटरी को देख सकते हैं। यह बैटरी iPhone 17 Pro के कथित बैटरी के मुकाबले लगभग आधी है। दोनों बैटरियां स्टील कवर के साथ दिख रही हैं। हालांकि, इन इमेज की पुष्टी जागरण नहीं करता है। आईफोन के नए मॉडल लॉन्च होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि कथित बैटरी सही हैं या फिर नहीं।
अपकमिंग iPhone 17 Air मॉडल के बारे में बताया जा रहा है कि यह एपल के अब तक का सबसे पतला फोन होगा। इससे पहले एपल का सबसे स्लिम मॉडल iPhone 6 था, जिसकी थिकनेस 6mm से कम थी। अपकमिंग iPhone 17 Air के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें कंपनी 2,900mAh की बैटरी दे सकती है।
iPhone 17 सीरीज डिटेल्स
iPhone 17 Air के साथ-साथ एपल इस साल iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, और iPhone 17 मॉडल लॉन्च करेगी। अपकमिंग iPhone 17 Air मॉडल कंपनी के iPhone 16 Plus को रिप्लेस करेगा। इससे पहले कंपनी ने मिनी मॉडल के बदले बड़ी स्क्रीन वाले प्लस मॉडल को अपने लाइनअप में शामिल किया था। एपल के अपकमिंग आईफोन मॉडल की कीमत को लेकर फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।