Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स की कितनी होगी कीमत? अपग्रेड फीचर्स के साथ सितंबर में लॉन्च की उम्मीद

    एपल अपनी iPhone 16 सीरीज पर काम कर रहा है। इसे हर बार की तरह सितंबर महीने में ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अपकमिंग आईफोन मॉडल्स में तमाम फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर शामिल किया जाएगा। इनमें एपल इंटेलिजेंस सहित AI फीचर्स की पेशकश की जाएगी। अब सीरीज के सभी मॉडल्स की संभावित कीमतें सामने आई हैं।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 06 Jul 2024 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    एपल आगामी सीरीज के लिए नई चिप पर काम कर रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल अपनी अपकमिंग iPhone 16 सीरीज पर काम कर रहा है। सीरीज के हर बार की तरह सितंबर महीने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यूं तो कंपनी ने इसको लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, रिपोर्ट्स में इसको लेकर तमाम अपडेट्स आ रहे हैं। अब आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की संभावित कीमत और दूसरी चीजों के बारे में जानकारी सामने आई है।

    प्रो मॉडल्स में बड़ी डिस्प्ले की पेशकश

    एपल इस बार iPhone 16 सीरीज के प्रो मॉडल्स में बड़ी डिस्प्ले देने की प्लानिंग कर रहा है, उम्मीद है कि प्रो मॉडल में 6.9 इंच की डिस्प्ले होगी और प्रो मैक्स मॉडल में 6.9 इंच की स्क्रीन दी जाएगी। जबकि, दूसरे मॉडल्स की डिस्प्ले में फिलहाल तो किसी तरह के बदलाव की जानकारी नहीं आई है।

    नेक्स्ट जेनरेशन चिप

    रिपोर्ट के मुताबिक, एपल आगामी सीरीज के लिए नई चिप पर काम कर रहा है। एपल की आगामी सीरीज में ए-सीरीज के चिप का इस्तेमाल किया जाएगा। जो N3E 3 नेनोमीटर टेक्नोलॉजी पर काम करेंगी। सीरीज के प्रो मॉडल्स में नई चिप दी जाएगी। जबकि बाकी मॉडल्स में बेहतर एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस के साथ ए18 चिप का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

    सभी मॉडल्स में एक्शन बटन

    पहले केवल प्रो मॉडल्स में ही एक्शन बटन दिया गया था। लेकिन इस बार एपल के इरादे इसे लेकर बदल गए हैं और अब सभी मॉडल्स में इस नए फीचर को दिया जाएगा। इसके अलावा एक नया कैप्चर बटन भी सीरीज में दिया जाएगा। जो कैमरे के जैसे शटर बटन की तरह काम करेगा। इससे यूजर्स का फोटोग्राफी एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

    बदला हुआ कैमरा लेआउट

    एपल iPhone 16 के लिए वर्टिकल कैमरा लेंस सेटअप में बदलाव कर रहा है, जो पिछले मॉडल में मिलने वाले सेटअप से बिल्कुल अलग है। इस नए लेआउट से स्टैंडर्ड iPhone 16 मॉडल की Vision Pro हेडसेट के लिए स्पैटियल वीडियो के बेहतर होने की उम्मीद है। प्रो मॉडल में कैमरा अपग्रेड देखने को मिलेंगे, जिसमें iPhone 16 Pro और Pro Max दोनों में टेट्राप्रिज्म 5x ऑप्टिकल जूम लेंस शामिल किया जाएगा।

    बेहतर बैटरी लाइफ

    सीरीज में बेहतर बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है। लॉन्ग लास्टिंग चलने के लिए इनमें किसी नई टेक्नोलॉजी को पेश किया जा सकता है। कहा गया है कि प्रो मॉडल्स में बैटरी लाइफ पहले की तुलना में काफी बेहतर हो जाएगी।

    iPhone 16 Series प्राइस और रिलीज डेट

    iPhone 16 की कीमतों में बढ़ोत्तरी किए जाने की उम्मीद है। लेकिन कीमतें मामूली रूप से ही बढ़ाई जाएंगी। भारत में iPhone 16 सीरीज की कीमत iPhone 15 के समान होने की उम्मीद है। प्रो मॉडल में पिछली जेनरेशन की तुलना में 10,000 रुपये तक की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।

    अमेरिका में कीमतों में 100 अमेरिकी डॉलर तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि दुबई में लाइनअप में लगभग AED 500 की बढ़ोतरी हो सकती है। एपल के सामान्य रिलीज शेड्यूल के अनुसार सितंबर 2024 में आधिकारिक लॉन्च की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें- क्या वाकई खुदकुशी कर सकता है रोबोट? हैरान कर देगी सुसाइड की ये स्टोरी