Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 सीरीज लॉन्च से ठीक पहले iPhone 16 Pro पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, मिस न करें डील

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    एप्पल 9 सितंबर को आईफोन 17 सीरीज लॉन्च कर सकता है लेकिन उससे पहले आईफोन 16 प्रो पर भारी छूट मिल रही है। विजय सेल्स पर यह फोन 21700 रुपये तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध है। 119900 रुपये की शुरुआती कीमत वाला यह फोन अभी 105690 रुपये में मिल रहा है साथ ही HSBC बैंक कार्ड पर अतिरिक्त छूट भी है।

    Hero Image
    iPhone 17 सीरीज लॉन्च से ठीक पहले iPhone 16 Pro पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल कल यानी 9 सितंबर को अपनी नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च कर सकता है। नई सीरीज के लॉन्च से ठीक पहले iPhone 16 Pro पर जबरदस्त डील मिल रही है। अगर आप भी इस डिवाइस को खरीदने की सोच रहे थे तो आपको ये डील एक बार जरूर चेक करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल विजय सेल्स इस वक्त एप्पल के प्रीमियम स्मार्टफोन पर 21,700 रुपये से ज्यादा का बंपर डिस्काउंट दे रहा है। ऐसे में आप चाहे पुराने iPhone से अपग्रेड कर रहे हों या किसी Android से iPhone पर आने की सोच रहे हों, यह ऑफर iPhone 16 Pro को सबसे कम दाम में खरीदने का शानदार मौका है। चलिए इसके बारे में जानें...

    iPhone 16 Pro पर डिस्काउंट ऑफर

    एप्पल के इस शानदार आईफोन को कंपनी ने भारत में 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत पेश किया गया था लेकिन अभी यह डिवाइस विजय सेल्स की वेबसाइट पर सिर्फ 1,05,690 रुपये में मिल रहा है। यानी देखा जाए तो डिवाइस पर सीधे 14,210 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है जो इस डील को जबरदस्त बना रहा है। इतना ही नहीं फोन पर HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन के साथ भी 7,500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है।

    iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन  

    iPhone 16 Pro के फीचर्स की बात करें डिवाइस में आपको 6.3-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। साथ ही इस फोन में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिवाइस में 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन में HDR10 और डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी मिल रहा है। डिवाइस में पावरफुल Apple का A18 Pro चिपसेट भी दिया गया है।

    फोटोग्राफी के लिए तो यह फोन काफी शानदार है जहां डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 48MP का प्राइमरी कैमरा है और साथ ही 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है। डिवाइस में 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस भी दिया गया है। सेल्फी लवर्स के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा है।

    यह भी पढ़ें- Flipkart बिग बिलियन डेज सेल: पहली बार इतनी कम कीमत में मिलेगा iPhone 16 Pro Max