Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Sale में iPhone 16 Pro और 16 Pro Max पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, इस बार मिस न करें डील

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    एपल के iPhone 16 Pro और 16 Pro Max पर त्योहारी सीजन में भारी डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है। Flipkart की Big Billion Days Sale में iPhone 16 Pro 70000 रुपये से कम में और 16 Pro Max लगभग 90000 रुपये में मिल सकता है। इस सेल में बैंक कार्ड ऑफर्स भी शामिल होंगे जिससे ग्राहकों को और भी ज्यादा बचत होगी।

    Hero Image
    Flipkart Sale में iPhone 16 Pro और 16 Pro Max पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, इस बार मिस न करें डील

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने हाल ही में अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है, जिसके बाद अब जल्द ही त्योहारी सीजन भी शुरू होने वाला है, इस दौरान कई बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी सेल भी शुरू होने वाली है, जहां Apple iPhones पर सबसे बड़ा डिस्काउंट देखा जा सकता है। जी हां, इस बार सेल के दौरान iPhone 16 Pro और 16 Pro Max पर शानदार डिस्काउंट मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल लॉन्च हुए इन दोनों डिवाइस पर सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर Flipkart की Big Billion Days Sale में मिल सकता है, जहां iPhone 16 Pro को ₹70000 से कम कीमत में खरीदने का मौका मिलने वाला है। वहीं, 16 Pro Max को करीब ₹90000 में खरीदने का मौका मिलने वाला है। Flipkart ने इन दोनों शानदार डील्स का पहले ही खुलासा कर दिया है। आइए इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    iPhone 16 Pro पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

    फ्लिपकार्ट की सबसे बड़ी Big Billion सेल इस बार 23 सितंबर से शुरू हो रही है जिसमें iPhone 16 Pro और 16 Pro Max पर मिलने वाले डील्स की जानकारी कंपनी ने पहले ही दे दी है, जो जल्द ही सस्ते में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। एपल ने 2024 में ये कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप iPhone मॉडल्स लॉन्च किए थे।

    जहां प्रो मॉडल को 1 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन सेल में यह डिवाइस 69,999 रुपये में बिकेगा, जिसमें 5,000 रुपये का बैंक कार्ड ऑफर शामिल होगा। फिर भी, आपको एक साल पुराना iPhone Pro मॉडल उसकी रेगुलर प्राइस से 30,000 रुपये कम में मिलेगा। प्लेटफॉर्म ने यह नहीं बताया है कि लास्ट प्राइस में कोई एक्सचेंज डिस्काउंट भी शामिल है या नहीं, लेकिन उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा।

    iPhone 16 Pro Max पर डिस्काउंट

    इसी तरह का ऑफर iPhone 16 Pro Max पर भी मिलेगा जहां से आप इस डिवाइस को सिर्फ 90,000 रुपये में खरीद सकेंगे और इस डील में भी बैंक कार्ड ऑफर शामिल होगा। यानी आपको टाइटेनियम फिनिश वाला iPhone Pro Max 1 लाख रुपये से कम में मिलेगा और यह अपने आप में एक शानदार डील होगी।

    यह भी पढ़ें- iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple ने इन iPhone मॉडल्स को किया डिस्कंटीन्यू, देखें लिस्ट