Move to Jagran APP

iPhone 16 Series को लेकर Apple पूरी तरह तैयार, इस बार लॉन्च हो सकते हैं ये दो सीक्रेट मॉडल

iPhone 15 Series के बाद iPhone 16 Series को लेकर यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एपल का अपकमिंग आईफोन लाइनअप इस वर्ष सितंबर में लाए जाने की उम्मीद है। इस सीरीज में कुल पांच मॉडल पेश किए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में कंपनी iPhone 16 SE और iPhone 16 Plus SE को भी पेश कर सकती है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Wed, 21 Feb 2024 08:45 AM (IST)Updated: Wed, 21 Feb 2024 08:45 AM (IST)
इस बार लॉन्च हो सकते हैं iPhone 16 सीरीज में ये दो सीक्रेट मॉडल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने बीते साल अपने यूजर्स के लिए iPhone 15 Series लॉन्च की थी। इसी कड़ी में नए साल की शुरुआत के साथ ही एपल की अपकमिंग सीरीज को लेकर यूजर्स की बेसब्री बढ़ने लगी है।

loksabha election banner

इस साल कंपनी iPhone 16 Series को पेश करेगी। एपल का अपकमिंग आईफोन लाइनअप इस वर्ष सितंबर में लाए जाने की उम्मीद है। इस सीरीज में कुल पांच मॉडल पेश किए जा सकते हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में कंपनी iPhone 16 SE और iPhone 16 Plus SE को भी पेश कर सकती है।

iPhone 16 SE और 16 Plus SE की हो सकती है एंट्री

  • रेंडर की मुताबिक, iPhone 16 SE और iPhone 16 Plus SE को सिंगल पिल्ड-शेप्ड रियर कैमरा के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है।
  • इन मॉडल का कैमरा डिजाइन iPhone X के डिजाइन जैसा हो सकता है। वहीं, बाकी तीन iPhone 16 मॉडल में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिल सकता है।
  • iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के बैक में थ्री कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद की जा रही है। यह iPhone 15 series के स्कायर-शेप्ड कैमरा बंप से अलग हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः 32MP सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले फोन की आज लाइव होगी पहली सेल, 10 हजार रुपये से कम पड़ेगा दाम

अपकमिंग आईफोन सीरीज के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

  • iPhone 16 SE में 6.1-इंच डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने की उम्मीद की जा रही है।
  • iPhone 16 Plus SE में 6.7- इंच डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। इन दोनों ही मॉडल में एपल का डायनैमिक आईलैंड फीचर मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
  • दोनों ही मॉडल के फ्रंट साइड में पंच-होल डिजाइन मिल सकता है।
  • iPhone 16 और iPhone 16 Pro में 6.3 इंच स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाए जा सकते हैं।
  • iPhone 16 Pro series को एपल की एडवांस A18 Pro chipset के साथ लाए जाने की उम्मीद की जा रही है।
  • iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A17 चिपसेट ही मिल सकता है।
  • iPhone 16 Pro मॉडल में 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और Pro Max मॉडल में 5x optical zoom के साथ पेरिस्कोप कैमरा मिल सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.