Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15 के पहले ही बढ़ने लगा आईफोन 16 का क्रेज, इन फीचर्स के साथ लाया जा सकता है नया डिवाइस

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 01 May 2023 04:25 PM (IST)

    iPhone 16 series आईफोन 15 लंबे समय से चर्चा में है। वहीं अब कंपनी के नए अपकमिंग डिवाइस iPhone 16 Ultra का भी इंतजार शुरू हो चुका है। बताया जा रहा डिवाइस कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया जा सकता है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    iPhone 16 Can Be A gamechanger, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते दिनों प्रीमियम कंपनी एपल के iPhone 15 की ही चर्चा होती थी वहीं अब कंपनी का नया फ्लैगशिप आईफोन iPhone 16 Ultra भी सुर्खियों बटोरने लगा है। साल 2024 में लाए जाने वाले कंपनी के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन iPhone 16 Ultra को कई मायनों में खास होना बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि नया डिवाइस यूजर के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 16 Ultra क्यों माना जा रहा खास

    दरअसल iPhone 15 को लेकर पिछली रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कंपनी ‘Ultra' मॉनिकर को ‘Ultra' moniker से अडॉप्ट करने जा रही है। कंपनी अपकमिंग सेगमेंट के iPhone 15 Pro Max मोस्ट एक्सपेन्सिव फोन के लिए इस फीचर को ला सकती है।

    हालांकि, नई रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि कंपनी इस नए फीचर को कुछ समय बाद लेकर आएगी। ऐसे में जानकारों का दावा है कि नए बदलाव यानी ‘Ultra' टैग iPhone 15 की जगह iPhone 16 Ultra के लिए रिजर्व हो सकता है।

    इन फीचर्स के साथ लाया जा सकता है डिवाइस

    नई रिपोर्ट्स के मुताबिक एपल का अगले साल आने वाला डिवाइस कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया जा सकता है। नया डिवाइस iPhone 16 Ultra फास्ट प्रोसेसर, बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए कैमरा और पहले मॉडल से बड़े डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। ऐसे ही कुछ शानदार फीचर्स कंपनी iPhone 15 Pro Max में ला सकती है।

    पोर्ट लेस हो सकता है नया डिवाइस

    रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का नया डिवाइस पोर्ट फीचर को लेकर भी अलग हो सकता है। एपल नए डिवाइस यानी iPhone 16 Ultra को पोर्टलेस बना कर ला सकता है।

    iPhone 16 Ultra का रेंडर भी शेयर किया गया है। यह इस साल फरवरी में ही शेयर किया गया था। बता दें कंपनी ने अभी तक एपल के अपकमिंग सीरीज को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है। बता दें एपल का वर्ल्ड वाइड डेवलपमेंट कॉन्फ्रेंस इवेंट इस साल 5 से 9 जून को होने जा रहा है।