आ गए iPhone 17 सीरीज के फोन, अब कितने में मिल रहे पुराने मॉडल? यहां जानें
Apple ने अपने नए iPhone 17 सीरीज के ग्लोबल लॉन्च के साथ iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतें घटा दी हैं। अब iPhone 16 की कीमत भारत में 69900 रुपये से शुरू होती है जबकि iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 79900 रुपये हो गई है। दोनों फोन्स में A18 चिपसेट Super Retina XDR OLED डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iPhone 17 सीरीज ग्लोबली लॉन्च हो चुकी है। Apple ने मंगलवार को हुए अपने ‘Awe Dropping’ लॉन्च इवेंट में नए iPhone मॉडल पेश किए। हर साल की तरह, इस बार भी कंपनी ने न्यू जनरेशन iPhones लॉन्च करने के बाद अपने पिछले जनरेशन iPhone की कीमतें कम कर दी हैं। iPhone 17 लॉन्च के बाद अब iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतें भी घट गई हैं।
iPhone 16, iPhone 16 Plus की नई कीमत
भारत में iPhone 16 की कीमत अब 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 69,900 रुपये हो गई है। 256GB स्टोरेज वेरिएंट बंद कर दिया गया है और अब ये केवल iPhone 16 Plus के साथ ही मिलेगा। इसके अलावा, 512GB स्टोरेज ऑप्शन दोनों फोन्स के लिए बंद कर दिया गया है।
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, भारत में iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत अब 128GB वेरिएंट के लिए 79,900 रुपये है। वहीं, 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है। दोनों फोन्स काला, गुलाबी, चैती, अल्ट्रामरीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में आते हैं और फिलहाल Apple ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
आपको बता दें कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus को सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय iPhone 16 की शुरुआती कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 79,900 रुपये थी, जबकि 256GB और 512GB वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये थीं।
दूसरी ओर, iPhone 16 Plus की भारत में लॉन्च कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 89,900 रुपये थी। इसके हाई-एंड 256GB और 512GB वेरिएंट की कीमतें 99,900 रुपये और 1,19,900 रुपये थीं।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 16 और iPhone 16 Plus डुअल सिम (Nano+eSIM) स्मार्टफोन हैं। इन्हें पावर देता है 3nm ऑक्टा-कोर Apple A18 चिपसेट, जिसमें छह-कोर CPU, पांच-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन है। दोनों ही फोन्स Pro मॉडल्स की तरह Apple Intelligence फीचर्स सपोर्ट करते हैं।
स्टैंडर्ड iPhone 16 में 6.1-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, बेहतर Ceramic Shield प्रोटेक्शन और Dynamic Island फीचर है। वहीं, iPhone 16 Plus में बड़ा 6.7-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो समान स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। दोनों ही फोन IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, यानी ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट हैं। इन फोन्स में लेफ्ट साइड पर Action Button भी दिया गया है।
पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 और iPhone 16 Plus में राइट साइड पर नया कैमरा कंट्रोल बटन भी है, जिसका इस्तेमाल जूम करने, फोटो क्लिक करने, वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू करने और दूसरे कैमरा फीचर्स स्वाइप करने के लिए किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो दोनों फोन्स में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल (f/1.6) वाइड-एंगल लेंस है, जो 2x इन-सेंसर ज़ूम और मैक्रो फोटोग्राफी सपोर्ट करता है। इसके साथ 12-मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस है, जो ऑटोफोकस सपोर्ट करता है। रियर कैमरा यूनिट Spatial वीडियो और इमेज कैप्चरिंग भी सपोर्ट करता है।
फ्रंट में iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 12-मेगापिक्सल का TrueDepth सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन्स में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 सीरीज के लिए लॉन्च हुए Beats के नए प्रोटेक्टिव केस, इतनी है कीमत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।