Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15 को सस्ते दाम में खरीदने का मौका! Flipkart Sale में होगी हजारों की बचत

    Updated: Mon, 30 Sep 2024 05:30 PM (IST)

    फ्लिपकार्ट से आईफोन 15 को सस्ते दाम में खरीदने का अच्छा मौका मिल रहा है। iPhone 15 फ्लिपकार्ट पर 55999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। सेल में 3000 रुपये तक के बैंक ऑफर्स का लाभ लिया जा सकता है। इसमें एपल A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP फ्रंट फेसिंग कैमरा और 48MP का प्राइमरी कैमरा है।

    Hero Image
    इस पर चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट-EMI ऑप्शन भी मौजूद है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में iPhone 15 के 128 जीबी वेरिएंट को कम दाम में खरीदने का शानदार मौका है। सेल में तगड़े डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट से एपल के लास्ट जेनरेशन फोन को खरीदने पर आपकी अच्छी-खासी बचत हो सकती है। नई फोन आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होते ही इसके दाम घट गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 की डील

    iPhone 15 फ्लिपकार्ट पर 55,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। सेल में 3000 रुपये तक के बैंक ऑफर्स का लाभ लिया जा सकता है। ऑफर के बाद इसकी प्रभावी कीमत 52,999 रुपये रह जाती है। इस पर चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट-EMI ऑप्शन भी मौजूद है।

    इसके अलावा अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया जाता है तो 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज कर रहे हैं तब भी 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

    iPhone 15: स्पेसिफिकेशन

    आईफोन में 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसमें डायनामिक आइलैंड भी मिलता है। हालांकि इसमें एक्शन बटन नहीं है, लेकिन नई iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स में एक्शन बटन की पेशकश की गई है।

    यह भी पढ़ें- Fake iPhone: फेस्टिव सेल में खरीदा आईफोन नकली तो नहीं, पता लगाने का आसान है तरीका

    इसमें परफॉर्मेंस के लिए एपल का A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इसमें 20W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 3,349 mAh की बैटरी है। कैमरा की बात करें तो, आईफोन 15 में 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 12MP फ्रंट फेसिंग कैमरा है।

    किन लोगों के लिए बेस्ट डील

    अगर आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए कम दाम में iPhone 15 फ्लिपकार्ट से खरीदना अच्छी डील साबित हो सकती है। भले ही इसमें Apple इंटेलिजेंस फीचर नहीं मिलते हैं, लेकिन इसमें बेहतर परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी बैकअप मिलता है।

    यह भी पढ़ें- 6000 mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला फोन सिर्फ 10999 रुपये में, अमेजन पर मिल रही तगड़ी डील