iPhone 15 के लॉन्च के बाद 10000 रुपये कम हो गई iPhone 14 की कीमत, जानें कैसे पा सकते हैं बेनिफिट्स
Apple अपने यूजर्स के लिए हाल ही में आईफोन 15 को पेश किया है। इस सीरीज के लॉन्च बाद ही कंपनी ने आईफोन 14 की कीमतों को कम कर दिया है। आज हम आपको बताएंगे कि आप इस डिवाइस को भारी डिस्काउंट के साथ कैसे खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे वेबसाइट पर चेक करना होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। जैसा कि हम जानते हैं कि Apple ने अपने iPhone 15 सीरीज की घोषणा कर दी है। इस सीरीज को लॉन्च करने के तुरंत बाद कंपनी ने iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल पर छूट दे दी। इतना ही नहीं कंपनी ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर भी कुछ डिस्काउंट दे रहा है।
ऐसे में अगर आप iPhone 15 की जगह iPhone 14 खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो Apple स्टोर से ऑनलाइन खरीदारी पर आपको इसपर 10000 रुपये से अधिक की छूट मिल जाएगी।
कम हुई Apple iPhone 14 की कीमतें
- कंपनी ने iPhone 14 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के तुरंत बाद, Apple ने iPhone 14 की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती कर दी है,जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 69,900 रुपये हो जाएगी।
- ऐसे ही iPhone 14 Plus भी अपनी आधिकारिक लॉन्च कीमत 89,900 से 10000 रुपये कम कीमत पर यानी 79,900 रुपये में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें - iPhone 15 Pro मॉडल्स की करना चाहते हैं बुकिंग तो ये तरीका आएगा काम, फॉलो करें स्टेप्स
मिलेंगे खास बैंक ऑफर्स
- अगर आपके पास HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो आपको फोन की खरीदारी पर 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल सकती हैं। जिसके बाद iPhone 14 की कीमत 65,900 रुपये और Phone 14 Plus की कीमत 75,500 रुपये हो जाएगी।
- अगर आप iPhone 14 को किफायती कीमत पर भी खरीदना चाह रहे हैं, तो आप इसकी कीमतें अमेजन इंडिया वेबसाइट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और फ्लिपकार्ट जैसे अन्य ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें -iPhone 15 Pre-Booking: आज शुरू हो रही है Apple के इन लेटेस्ट आईफोन की प्री-बुकिंग, जानिए कैसे कर सकेंगे ऑर्डर