Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 हजार से कम होगी iPhone 14 की शुरुआती कीमत, हजारों की बचत के साथ खरीदारी का शानदार होगा ये मौका

    iPhone 14 Latest Price एपल अपने यूजर्स के लिए iPhone 15 series लॉन्च कर चुकी है। हालांकि अभी भी आईफोन के पिछली सीरीज को लेकर यूजर्स का क्रेज कम नहीं हुआ है।ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल के दौरान आईफोन की कीमत बेहद कम होने वाली हैऐसे एक नया चमचमाता आईफोन कम कीमत में घर लाया जा सकता है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 05 Oct 2023 12:10 PM (IST)
    Hero Image
    आईफोन 14 की कीमत को लेकर फ्लिपकार्ट पर मिली नई हिंट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल अपने यूजर्स के लिए iPhone 15 series लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, अभी भी आईफोन के पिछली सीरीज को लेकर यूजर्स का क्रेज कम नहीं हुआ है।

    iphone 15 series की कीमत कई यूजर्स के बजट के बाहर बनी हुई है। ऐसे में यूजर्स iPhone 15 के अलावा दूसरी सीरीज पर नजर बनाए हुए हैं। फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल के दौरान आईफोन की कीमत बेहद कम होने वाली है,ऐसे एक नया चमचमाता आईफोन कम कीमत में घर लाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना सस्ता मिलेगा iphone 14

    iphone 14 series की शुरुआती कीमत की बात करें तो यह 69,900 रुपये से शुरू होती है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट से फोन को सबसे कम कीमत 61999 में खरीद सकते हैं। वहीं, सेल में फोन की खरीदारी 50 हजार रुपये से भी कम में की जा सकती है।

    जी हां, फ्लिपकार्ट पर 8 अक्टूबर को सेल शुरू होने जा रही है। iphone 14 को भी इस सेल में कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

    iphone 14 की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये से कम होगी इस बात की जानकारी मिल चुकी है। फ्लिपकार्ट की ओर से सेल से पहले ही iphone 14 की शुरुआती कीमत पर मुहर भी लग चुकी है।

    कंपनी ने iphone 14 को 4.... के साथ लिस्ट किया है। आईफोन की कीमत को लेकर दी गई इस हिंट के बाद माना जा रहा है कि कंपनी फोन को 49999 रुपये में खरीदने का मौका दे सकती है।

    ये भी पढ़ेंः आंखों के नजदीक लाए Smartphone तो मायोपिया का हो सकता है खतरा, इतने इंच की रखनी होगी दूरी

    iphone 12 को लेकर कीमत का हुआ खुलासा

    बता दें, इससे पहले iphone 12 की कीमत को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है। फ्लिपकार्ट की अपकमिंग सेल मे ग्राहक iphone 12 को 32999 रुपये में खरीद सकेंगे।

    फिल्पकार्ट सेल आम यूजर्स के लिए 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है, लेकिन प्राइम मेंबर्स सेल में कम कीमत में खरीदारी 7 अक्टूबर से ही कर सकेंगे।