Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day Sale 2024 में iPhone 13 की कीमतें हो गई सस्ती, हजारों रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है फोन

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Fri, 12 Jan 2024 02:30 PM (IST)

    Amazon Great Republic Day Sale 2024 में iPhone 13 को सस्ते दाम में खरीदने का मौका मिलने वाला है। इस सेल का प्राइम कस्टमर्स को शॉपिंग के लिए 13 जनवरी रात 12 बजे से ही एक्सेस दे दिया जाएगा। ये कस्टमर सभी ऑफर्स और डिस्काउंट का लाभ ले पाएंगे। अन्य ग्राहकों के लिए दोपहर 12 बजे से ये सेल शुरू होगी। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    iPhone 13 पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप कम कीमत में आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन बजट कम होने के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2024 (Amazon Great Republic Day Sale 2024) में iPhone 13 को सस्ते दाम में खरीदने का मौका मिल सकता है। अमेजन की यह सेल 13 जनवरी से शुरू होने वाली है। इसमें डिस्काउंट ऑफर किए जाएंगे। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना मिलेगा डिस्काउंट

    अमेजन की इस सेल में आईफोन 13 को बहुत कम दाम में खरीदने का मौका मिलेगा। फिलहाल ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर इस फोन की कीमत बिक्री के लिए 52,999 रुपये लिस्टेड है। लेकिन सेल शुरू होने के बाद इसे 50,000 से भी कम में लिया जा सकेगा।

    कब शुरू होगी सेल?

    वैसे तो सेल 13 जनवरी दोपहर 12 से शुरू होने वाली है। लेकिन प्राइम कस्टमर्स को शॉपिंग के लिए 13 जनवरी रात 12 बजे से ही एक्सेस दे दिया जाएगा और वह सभी ऑफर्स, डिस्काउंट का लाभ ले पाएंगे। इस फोन को SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर इंस्टेंट डिस्काउंट के लाथ लिया जा सकेगा।

    ये भी पढ़ें- 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 67W चार्जिंग सपोर्ट OPPO की तगड़ी सीरीज ने मारी एंट्री, यहां जानें जरूरी डिटेल

    iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन

    इस फोन में 6.1-inch सुपर रेटिना एक्सडीआर OLED डिस्प्ले दी जाती है, जो 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

    इसमें Apple A15 बायोनिक चिपसेट दिया जाता है।

    आईफोन 13 में डुअल कैमरा सेटअप प्रदान किया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है।

    सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

    कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G,4G Lte, ब्लूटूथ 5, लाइटनिंग पोर्ट मिलता है। 

    ये भी पढ़ें- Republic Day Sale 2024: iPhone ही नहीं, Samsung, OnePlus के फोन भी हो जाएंगे सस्ते, इस दिन से शुरू होगी सेल