Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 12 खरीदने का शानदार मौका! Apple ऑनलाइन स्टोर पर मिल रहा है 14000 रुपए का डिस्काउंट, फटाफटा करें चेक

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Sep 2021 10:43 AM (IST)

    iPhone 12 price cut iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं और खासतौर पर iPhone 12 सीरीज़ के स्मार्टफोन तो आपको एक शानदार मौका मिल रहा है| Apple ने हाल ही में लेटेस्ट iPhone 13 सीरीज लॉन्च की है और नए iPhones को पुरानी कीमतों पर पेश कर रही है।

    Hero Image
    यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। iPhone 12 price cut:अगर आप iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं और खासतौर पर iPhone 12 सीरीज़ के स्मार्टफोन तो आपको एक शानदार मौका मिल रहा है| दरअसल, Apple ने हाल ही में अपने लेटेस्ट iPhone 13 सीरीज लॉन्च कर दी है और नए iPhones को पुरानी कीमतों पर पेश कर रही है। कंपनी ने 2021 iPhones की कीमत में वृद्धि नहीं की और आधिकारिक तौर पर iPhone 12 सीरीज की कीमतों में कटौती की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 12 पर 14,000 रुपये का डिस्काउंट

    iPhone 12 अब Apple के ऑनलाइन स्टोर पर 65,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आ रहा है। ये कीमत 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए है। स्टैंडर्ड मॉडल को मूल रूप से 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है कि Apple अपने ग्राहकों को iPhone 12 सीरीज पर 14,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है।iPhone 12 का 128GB मॉडल भी 84,900 रुपये से नीचे 70,900 रुपये की रियायती कीमत पर लिस्टेड है। iPhone 12 का हाई-एंड 256GB वैरिएंट 94,900 रुपये से नीचे 80,900 रुपये में उपलब्ध है।

    iPhone 12 Mini पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट

    iPhone 12 मिनी को अब 59,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह पहले 69,900 रुपये में उपलब्ध था, जिसका मतलब है कि Apple ने कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की है। डिवाइस एक कॉम्पैक्ट 5.4-इंच OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले के साथ आती है, लेकिन यह 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें A14 बायोनिक प्रोसेसर है, जिसे 4th जनरेशन के न्यूरल इंजन और नए फोर-कोर ग्राफिक्स आर्किटेक्चर के साथ जोड़ा गया है।

    एक्सचेंज ऑफर के तहत 15000 रुपये का डिस्काउंट

    ऐसा लगता है कि कंपनी ने साइट से iPhone 12 Pro और इसके Max वर्जन को हटा दिया है। लेकिन, जो लोग iPhone 12 Pro खरीदना चाहते हैं, वे इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से 1,15,900 रुपये की रियायती कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं। ये 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है। यह आपके पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर 15,000 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट भी दे रहा है।

    दूसरी ओर, Amazon Pro वर्जन को 1,06,900 रुपये में बेच रहा है, जो कि 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है। इसका मतलब है कि अमेज़न Pro वर्जन पर ज्यादा छूट दे रहा है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन पहले 1,19,900 रुपये में उपलब्ध था।