iPhone 12 बना दुनिया का बेस्ट सेलिंग 5G स्मार्टफोन, टॉप-10 में शामिल रहे ये स्मार्टफोन
लॉन्चिंग के बाद से ही 5G इनेबल्ड iPhone 12 स्मार्टफोन का जलवा बरकरार है। iPhone 12 सीरीज के दो स्मार्टफोन iphone 12 और iPhone 12 Pro बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल रहे हैं। इसके अलावा Samsung OnePlus Huawei स्मार्टफोन शामिल रहे।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Apple iphone 12 अक्टूबर माह में दुनिया का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बन गया है. Apple की पहली 5G स्मार्टफोन सीरीज को कोरोना वायरस के चलते काफी इंतजार के बाद लॉन्च किया गया था। हालांकि लॉन्चिंग के बाद से ही 5G इनेबल्ड iPhone 12 स्मार्टफोन का जलवा बरकरार है। iPhone 12 सीरीज के दो स्मार्टफोन iphone 12 और iPhone 12 Pro बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल रहे हैं। इसके अलावा Samsung, OnePlus, Huawei स्मार्टफोन शामिल रहे।
किस स्मार्टफोन की कितनी रही सेल
मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint इस साल अक्टूबर माह का टॉप बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन Apple iphone 12 रहा। इसका मार्केट शेयर करीब 12 फीसदी रहा। वही दूसरे पायदान पर Apple का ही स्मार्टफोन iphone 12 Pro शामिल रहा। इसका मार्केट शेयर 8 फीसदी रहा। तीसरे पायदान पर Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G का नाम आता है। हालांकि इसका मार्केट शेयर काफी कम करीब 4 फीसदी रहा। वहीं 3 फीसदी के साथ चौथे पायदानन पर Huawei Nova 7 5G रहा। वही पांचवे पायदान पर भी 3 फीसदी के साथ Huawei P40 5G शामिल रहा। इसके साथ 3 फीसदी मार्केट शेयर के साथ Oppo A72 5G, Huawei P40 5G का नाम आता है, जबकि 2 फीसदी मार्केट शेयर के साथ Samsung Galaxy note 20 5G, Samsung Galaxy S20 Plus 5G और Oppo Reno 4 SE शामिल रहे।
Apple iPhone 12 स्पेसिफिकेशन्स
Apple iPhone 12 सीरीज को इस साल 23 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। iPhone 12 स्मार्टफोन में 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR OLED HDR10 डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1170x2532 पिक्सल है। फोन 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज, 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज और 4 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन में पावरबैकअप के लिए 2815 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 20W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। इसमें इन-हाउस प्रोसेसर Apple A14 Bionic दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 12MP डुअल रियर कैमरा मिलेगा, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।