क्या iOS 26 में अपडेट करने से बैटरी बैकअप हो जाएगा कम? एपल ने खुद दिया जवाब
एपल ने हाल ही में iOS 26 का अपडेट जारी किया है जिससे कुछ यूजर्स ने बैटरी बैकअप कम होने की शिकायत की है। एपल के अनुसार बड़े अपडेट के बाद बैकग्राउंड प्रोसेस के कारण बैटरी लाइफ में अस्थायी रूप से कमी आ सकती है। कंपनी का कहना है कि यह समस्या जल्द ही ठीक हो जाएगी और यूजर्स को बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने हाल ही में iOS 26 का अपडेट करोड़ों आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया है। यह iPhone के इतिहास के सबसे बड़े अपडेट्स में से एक है। यह नया वर्जन सभी सपोर्टेड iPhones में लिक्विड ग्लास डिजाइन लेकर आया है। iPadOS 26 भी iPads में यही डिजाइन ऑफर कर रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एपल अपने iPhone या iPad को अपडेट करने से पहले बैटरी लाइफ पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी बता रहा है। दरअसल कई यूजर्स का कहना है कि जब से उन्होंने अपने डिवाइस को लेटेस्ट iOS 26 में अपडेट किया है तभी से उनके आईफोन का बैटरी बैकअप कम हो गया है। चलिए जानते हैं इसकी वजह क्या है...
सॉफ्टवेयर अपडेट क्यों है खास?
एपल ने 15 सितंबर को iOS 26 का स्टेबल वर्जन जारी किया जिसके बाद Apple ने अपने पेज पर 'About Apple software updates' के नाम से एक अपडेट शेयर किया है। इसमें कंपनी ने बताया है कि सभी डिवाइस के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट क्यों खास है और ये नए अपडेट क्या लेकर आया है। वहीं, इसी पेज के एक सेक्शन में परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के बारे में बात की गई है।
समझिए क्यों कम हो गया है बैटरी बैकअप
इस पेज पर Apple ने यूजर्स को खुद बताया है कि अपने iPhone या किसी अन्य Apple डिवाइस को किसी बड़े रिलीज जैसे iOS 26 के लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड करने से बैटरी लाइफ में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है। हालांकि कंपनी का कहना है कि यह कोई परमानेंट इशू नहीं है। यह सामान्य है, क्योंकि आपके डिवाइस को बैकग्राउंड में सेटअप प्रोसेस पूरा करने के लिए अभी कुछ टाइम चाहिए।
....तो कब तक सॉल्व होगी समस्या?
ऐसे में जो यूजर्स अपने iPhone को iOS 26 में अपडेट कर रहे हैं, उन्हें शुरुआत में बैटरी लाइफ में गिरावट दिखने को मिल सकती है लेकिन आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। बैकग्राउंड प्रोसेस पूरा होने के बाद, डिवाइस में पहले जैसी ही बैटरी लाइफ देखने को मिल सकती है और साथ ही एक बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस भी मिल सकता है। इसी हफ्ते शुक्रवार से देश में आईफोन की पहली सेल भी शुरू होने जा रही है। लेटेस्ट सीरीज के iPhone 17 डिवाइस और iPhone Air में सीधे iOS 26 देखने को मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।