Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 26 Beta 4 Update: Apple ने iPhone यूजर्स को चौंकाया, पब्लिक बीटा के लिए करना होगा और इंतजार

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 12:18 PM (IST)

    Apple ने iOS 26 पब्लिक बीटा से पहले iOS 26 बीटा 4 वर्जन पेश किया है। बीटा 3 में मौजूद फीचर्स पर यूजर्स के फीडबैक पर कुछ काम किया गया है। कंपनी इंटरफेस डिजाइन में बदलाव कर रही है और ट्रांसपेरेंसी व यूजेबिलिटी का बेस्ट कॉम्बिनेशन देने पर काम कर रही है।

    Hero Image
    एपल ने जारी किया iOS 26 बीटा 4 अपडेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iOS 26 Public Beta को रिलीज करने से ठीक पहले Apple ने iOS 26 Beta 4 वर्जन पेश किया है। एपल ने बीटा 3 में मौजूद फीचर्स पर यूजर्स के फीडबैक पर कुछ काम किया है। कंपनी ने बीटा 3 को पिछले हफ्ते रिलीज किया था। आईफोन यूजर्स को उम्मीद थी कंपनी इस हफ्ते iOS 26 का पब्लिक बीटा उपलब्ध करवा देगी। लेकिन, बीटा 4 अपडेट के बाद ऐसा लग रहा है कि इसके लिए शायद कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 26 Beta 4 Update: प्रमुख बदलाव

    iOS 26 Beta 4 वर्जन के डाउनलोड साइज को देखें तो यह काफी लोडेड लग रहा है। एपल ने इंटरफेस डिजाइन Liquid Glass में काफी चेंज किए हैं। कंपनी ने पिछले बार बीटा 3 अपडेट में भी इसमें काफी बदलाव किए थे।

    इन बदलाव को देखते हुए लग रहा है कि Apple अपने नए यूआई में अलग-अलग टोन आजमा रही है। कंपनी यूजर्स को ट्रांसपेरेंसी और यूजेबिलिटी का बेस्ट कॉम्बिनेशन ऑफर करने पर काम कर रही है। iOS 26 के पब्लिक बीटा में हमें इसका बेस्ट वर्जन मिल सकता है।

    iOS 26 Public Beta कब आएगा?

    iOS 26 Developer Beta 4 जारी कर सभी एपल फैन्स को चौंकाया है। आमतौर पर कंपनी बीटा 3 के बाद पब्लिक बीटा रोलआउट करती है। कंपनी लिक्विड ग्लास यूआई को डेवलपर बीटा वर्जन में ही फिक्स करना चाहती है। ताकी जब वह पब्लिक बीटा में जाए तो उसे इसमें ज्यादा बदलाव न करने पड़े।

    Apple का कहना था कि वह पब्लिक बीटा को जुलाई में रिलीज कर देगा। संभव है कि अगले हफ्ते तक कंपनी नए सॉफ्टवेयर अपडेट का पब्लिक बीटा रिलीज कर सकती है। iOS 26 अपडेट कंपनी iPhone 11 और उससे ऊपर के आईफोन मॉडल के रिलीज करेगी। हालांकि, iPhone XS या Xr यूजर्स के लिए कंपनी सिक्योरिटी अपडेट जारी करेगी।

    यह भी पढ़ें- iOS 26 Compatible iPhones: किन-किन आईफोन को मिलेगा लेटेस्ट iOS 26 अपडेट, देखें पूरी लिस्ट