iOS 19 में मिलेगा ये यूजफुल फीचर, Wi-Fi से कनेक्ट करना होगा और आसान; जानें कैसे
एप्पल जल्द ही अपना नया iOS 19 पेश कर सकता है जिसमें आपको कई बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। इस अपडेट के साथ कंपनी एक सबसे खास फीचर भी पेश कर सकती है जिससे Wi-Fi से कनेक्ट करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। iPhone iPad और Mac को बिना बार-बार हर जगह पासवर्ड भरे Wi-Fi से कनेक्ट कर पाएंगे। आइये इसके बारे में जानें
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल जून में WWDC इवेंट के दौरान अपना नया iOS 19 पेश कर सकता है। इस नए अपडेट के साथ एक छोटे लेकिन काफी यूजफुल फीचर आ रहा है जो पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट होने पर यूजर्स का टाइम और एफ्फोर्ट्स बचा सकता है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार नए अपडेट के बाद एक ही Apple ID में साइन इन सभी डिवाइस पर पब्लिक वाई-फाई लॉगिन क्रेडेंशियल को सिंक करने का ऑप्शन मिल जाएगा। जिसकी मदद से आप iPhone, iPad और Mac को बिना बार बार हर जगह पासवर्ड भरे Wi-Fi से कनेक्ट कर पाएंगे।
अन्य Apple डिवाइस होंगे कनेक्ट
आसान शब्दों में कहें तो अगली बार जब आप किसी होटल, जिम या ऑफिस में हों, जहां वाई-फाई से कनेक्ट होने के लिए वेब फॉर्म भरने की जरूरत हो, तो आपको इसे सिर्फ एक बार भरना होगा। फिर सिस्टम ऑटोमैटिक उस लॉगिन डिटेल्स को आपके अन्य Apple डिवाइस के साथ शेयर करेगा, जिससे Wi-Fi से कनेक्ट करने के प्रोसेसर को दोहराने की जरूरत खत्म हो जाएगी।
मिलेगा नया लुक
दरअसल इस फीचर का उद्देश्य उन लोगों के लिए दिन-प्रतिदिन की सुविधा में सुधार करना है जो अक्सर पब्लिक नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। कहा जा रहा है कि एप्पल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन VisionOS से मिलता जुलता हो सकता है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि VisionOS एप्पल के Vision Pro हेडसेट पर चलने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। जल्द ही ऐसा ही लुक हमें आईफोन पर भी देखने को मिलेगा जिसमें ज्यादा फ्लूएड मेनू, रीडिजाइन किए गए आइकन और ट्रांसपेरेंट लेयर्स ला सकता है।
मिलेगा सैमसंग के DeX जैसा एक्सपीरियंस
कंपनी मैसेज और कैमरा जैसे ऐप में लेआउट को भी बदलने वाली है। Apple इस बार नए अपडेट में स्टेज मैनेजर भी ला सकता है जो अभी के लिए iPad और Mac पर उपलब्ध है जो अब iPhone में भी देखने को मिल सकता है। यह अपडेट USB-C पोर्ट वाले iPhone को बाहरी डिस्प्ले से कनेक्ट होने पर एक साथ कई ऐप चलाने की सुविधा देगा, जिससे यूजर्स को Samsung के DeX जैसा डेस्कटॉप एक्सपीरियंस मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।