IOS 17 अपडेट में मिल सकता है ये धांसू फीचर, अब iPhone में थर्ड पार्टी ऐप इन्स्टॉल करना होगा आसान

iOS 17 अपडेट iPhone पर ऐप्स को साइडलोड यानी थर्ड-पार्टी वेबसाइट से ऐप इन्स्टॉल करने की अनुमति दे सकता है। लोग कंपनी के ऐप स्टोर का इस्तेमाल किए बिना अपने आईफोन और आईपैड में थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकेंगे। (फाइल फोटो जागरण)