Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 16 Update से मिलने जा रहे हैं ये शानदार फीचर्स,जानिये सभी के बारे में विस्तार से

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 01:32 PM (IST)

    ios 16 का अपडेट आज से Apple iphone यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगा। ऐपल नए ios 16 में कई लाजवाब फीचर्स देगी। इसलिए नए अपडेट से पहले समझिये iOS 16 के सभी ...और पढ़ें

    Hero Image
    ios 16 photo credit - Apple India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। iOS 16 का अपडेट आज से Apple iphone यूजर्स को देने जा रही है। यह ऐपल का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। ऐपल ने इस साल 6 जून को ही ios 16 लांच किया था। और अब कंपनी आज से अपने यूजर्स को ये नया सोफ्टवेयर अपडेट देना शुरू कर रही है। ऐपल ने iOS 16 में कई नए और अच्छे फीचर्स दिए हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जानिये इन फीचर्स के बारे में विस्तार से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए iOS 16 के खास फीचर्स

    • LockScreen- iOS 16 के साथ LockScreen अब अधिक व्यक्तिगत, सुंदर और सहायक हो गई है। यूजर्स दिनांक और समय को विभिन्न स्टाइल और रंगों में बदल सकते हैं। यूजर्स की घड़ी का फ़ॉन्ट बदलते ही Apple Watch की शैली जैसे widgets दिखाई देते है। इससे एक नज़र में जानकारी प्राप्त करना आसान हो जाता है। जैसे कि आगामी कैलेंडर ईवेंट, मौसम, बैटरी स्तर, अलार्म, समय क्षेत्र, और बहुत कुछ। इस नए अपडेट से वॉलपेपर अब लाइव हो जाएंगे। इसका मतलब है कि लाइट ऑन होते ही आप इसे महसूस कर सकते हैं।
    • Focus Mode- अब फोकस मोड भी लॉक स्क्रीन तक expand हो जाएगा। इसका मतलब है कि यूजर्स लॉक स्क्रीन वॉलपेपर और विजेट्स को अपने फोकस मोड से मैच कर सकते हैं। साथ ही फोकस फिल्टर ऐप्स के साथ भी काम कर सकते हैं। इसका मतलब है कि यूजर्स सफारी ब्राउज़र में content को फ़िल्टर भी कर सकते हैं। Messages, कैलेंडर, मेल में भी फ़िल्टर का फीचर दिया गया है।

    • Apple Messages- Apple Messages में पहली बार एक Edit बटन मिलेगा। Twitter से भी पहले Apple ने यह फीचर अपने यूजर्स को दे दिया है। यूजर्स को एक Message भेजकर undo करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
    • icloud- इस बार icloud Shared Photo Library का नया फीचर आया है। यह एक नई तरह की icloud लाइब्रेरी है जिसे अधिकतम छह लोगों के साथ साझा किया जा सकता है। अन्य फीचर्स में शामिल हैं - स्मार्ट अपलोड फिल्टर जो कि कैमरे ऐप में एक नया बटन है जिससे तुरंत shared लाइब्रेरी में तस्वीरें भेजी जा सकती हैं।
    • Safety Check- नए अपडेट में यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए इस बार Safety Check के नाम से एक और फीचर दिया गया है। इसके साथ ही है पूरी तरह से नयी होम ऐप जो बिलकुल नए user interface और नई categories के साथ उपलब्ध है। Apple ला रहा है नया स्मार्ट होम स्टैंडर्ड। Apple का कहना है कि यह सभी प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। नई होम ऐप में एक नया इंटरफ़ेस मिलता है। इसमें climate, light, आदि के लिए नई श्रेणियां शामिल हैं।

    • Workout App- वर्कआउट ऐप में भी नया अपडेट दिया गया है। अब अपनी दौड़ को बेहतर ढंग से ट्रैक करने के लिए तीन नए तरह के running matrics दिये गए हैं। फिटनेस ऐप सभी iPhone यूजर्स के लिए expand हो रही है। इसका मतलब है कि यह अब Apple Watch तक ही एक्सक्लूसिव नहीं रहेगी। इसका उद्देश्य ऐपल वॉच के बिना यूजर्स को उनकी फिटनेस यात्रा शुरू करने में मदद करना है।
    • Apple Maps- मल्टीस्टॉप रूटिंग की शुरुआत कर रहा है, इसलिए उपयोगकर्ता पहले से 15 स्टॉप तक की योजना बना सकते हैं और Mac से iphone के लिए रास्तों को स्वचालित रूप से Sync कर सकते हैं। Apple Maps उपयोगकर्ताओं के लिए ट्रांज़िट अपडेट भी ला रहा है, जिससे यात्रियों के लिए यह देखना आसान हो गया है कि उनकी यात्रा में कितना खर्च आएगा। वॉलेट में ट्रांज़िट कार्ड जोड़ने, बैलेंस देखेने और ट्रांज़िट कार्ड की भरपाई करने की सुविधा बिना Maps से बाहर जाए उपलब्ध है।