क्या सच में कल बंद रहेगा इंटरनेट, या ऐसे ही फैल रही हैं हवा-हवाई बातें
जो वीडियो वायरल हो रहा है वह पूरी तरह से फेक है। जिसमें बताया गया है कि 16 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ वाले दिन इंटरनेट बंद रहेगा। जबकि असल में ट्रंप इस दिन शपथ ही नहीं लेने वाले हैं। बल्कि उनका शपथ ग्रहण समारोह तो 20 जनवरी को होगा। इसका कनेक्शन आइकॉनिक टीवी शो Simpsons से जोड़ा जा रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप इंस्टाग्राम चलाते हैं तो इंटरनेट आउटेज को लेकर आपके फीड में भी कई रील आ चुकी होंगी। जिनमें दावा किया जा रहा है कि कल यानी 16 जनवरी को पूरी दुनिया में इंटरनेट बंद रहेगा। इसका कनेक्शन आइकॉनिक टीवी शो Simpsons से जोड़ा रहा है। यह शो फ्यूचर प्रडिक्ट करने के लिए मशहूर है।
सोशल मीडिया पर इस शो में 16 जनवरी को लेकर की गई भविष्यवाणी की वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो रही हैं। असल में इन वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है? और क्या 16 जनवरी को वाकई में इंटरनेट बंद रहेगा। आइए जानते हैं पूरी सच्चाई।
वायरल वीडियोज में कितनी सच्चाई?
वायरल वीडियोज में कहा जा रहा है कि टीवी शो Simpsons के एक एपिसोड में 16 जनवरी 2025 को लेकर भविष्यवाणी की गई थी, जिसमें बताया गया है कि इस दिन कोई भी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। यह दिन 'इंटरनेट ब्लैकआउट' के नाम से जाना जाएगा।
दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है वह पूरी तरह से फेक है। जिसमें बताया गया है कि 16 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ वाले दिन इंटरनेट बंद रहेगा। जबकि असल में ट्रंप इस दिन शपथ ही नहीं लेने वाले हैं। बल्कि, उनका शपथ ग्रहण समारोह तो 20 जनवरी को होगा।
क्रिएटर्स बना रहे रील
कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स ने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर रील बनाए हैं। जिसमें बताया गया है कि द सिम्पसन्स के एक एपिसोड में यह दिखाया गया था और उनका मानना है कि यह अब सच होने वाला है।
इसमें कुछ लोग ग्लोबल आउटेज का दावा कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह सिर्फ अमेरिका तक ही सीमित रहेगा। इन वायरल वीडियोज पर यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स को ये वीडियो फेक ही लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दो किफायती फोन लाया मोटोरोला, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसी खूबियां, इतनी है कीमत
अफवाहों से बचें
अगर इस तरह का कुछ भी सोशल मीडिया पर वायरल होता है, तो हर बार उसका मतलब सही नहीं होता है। बल्कि कई बार फेक चीजें भी यहां वायरल होने लगती हैं। इसलिए इन पर भरोसा करने से पहले जांच- पड़ताल जरूर कर लेनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।