Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Internet In India 2023: पाठकों के लिए खबर और सूचनाओं का प्रमुख जरिया हैं डिजिटल प्लेटफॉर्म

    Updated: Tue, 27 Feb 2024 09:53 PM (IST)

    मार्केटिंग डेटा और एनालिटिक्स कंपनी Kantar की रिपोर्ट बताती है कि 65 फीसदी इंटरनेट यूजर्स ऐसे हैं जिनके लिए खबर या सूचना प्राप्त करने का प्रमुख जरिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब चैनल और न्यूज ऐप्स हैं। कुल 821 मिलियन इंटरनेट यूजर्स में से 534 मिलियन ऑनलाइन न्यूज यूजर हैं। इनमें 205 मिलियन ऐसे हैं जो खबर या सूचनाओं को लेकर जागरुक हैं।

    Hero Image
    पाठकों के लिए खबर और सूचनाओं का प्रमुख जरिया डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मार्केटिंग डेटा और एनालिटिक्स कंपनी Kantar की हाल ही में इंटरनेट यूजर्स को लेकर एक रिपोर्ट आई है। जिसमें कहा गया है कि पाठकों के लिए खबर और सूचनाएं प्राप्त करने का प्रमुख जरिया डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं। अधिकतर इंटरनेट यूजर्स ऐसे हैं जो खबर या सूचनाएं न्यूज ऐप्स, वेबसाइट, सोशल मीडिया पोस्ट और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म से प्राप्त करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं खबरों का प्रमुख जरिया

    रिपोर्ट के मुताबिक, 65 फीसदी इंटरनेट यूजर्स ऐसे हैं जिनके लिए खबर या सूचना प्राप्त करने का प्रमुख साधन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, यूट्यूब चैनल, न्यूज ऐप्स हैं। कुल इंटरनेट यूजर्स की संख्या 821 मिलियन है। इनमें से 534 मिलियन ऑनलाइन न्यूज यूजर हैं।

    वहीं, 205 मिलियन ऐसे यूजर हैं जो खबरों या सूचनाओं को लेकर जागरुक हैं। जागरुक यूजर न्यूज ऐप, वेबसाइट और यूट्यूब से खबर या सूचना प्राप्त करते हैं।

    किस वर्ग के सबसे अधिक यूजर्स

    Kantar की रिपोर्ट के मुताबिक, 43 फीसदी ऐसे इंटरनेट यूजर्स की संख्या है जिनकी उम्र 24 वर्ष या उससे नीचे है। 25 से 44 के बीच की आयु वर्ग वाले यूजर्स की संख्या 39 फीसदी है। ध्यान देने वाली बात है कि 44 वर्ष से अधिक उम्र वाले यूजर्स की संख्या घटकर 18 फीसदी रह जाती है।

    खबर और सूचनाएं प्राप्त करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अधिक आयु वर्ग वाले लोग बहुत कम करते हैं।

    ये भी पढ़ें- Internet In India 2023: इंटरनेट पर पॉपुलर हो रहा वॉइस सर्च कमांड, बोलकर गाने, वीडियो और न्यूज सर्च कर रहे यूजर्स