Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Yoga Day 2023: Apple Watch में आते हैं फिटनेस ट्रैकिंग के तगड़े फीचर्स, लाखों यूजर्स हैं दीवाने

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 10:23 AM (IST)

    International Yoga Day 2023 आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में शायद ही कोई यूजर फिटनेस पर खास ध्यान दे पाता हो। वहीं एपल वॉच यूजर के लिए मॉडर्न लाइफस्टाइल ...और पढ़ें

    Hero Image
    International Yoga Day 2023 How Apple Watch Help Users To Track All Their Fitness And Yoga Moves

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। कल इंटरनेशनल योगा डे सेलिब्रेट किया जाएगा। योगा डे हर साल योग के महत्व को समझाने के लिए दुनिया भर में मनाया जाता है। खास कर आज कल के लाइफस्टाइल और ट्रेंड को देखते हुए योग की जरूरत है। रोजाना की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर दूसरा यूजर अपने हेल्थ का ही ध्यान नहीं रख पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहर के ऑयली फूड का सीधा असर यूजर की हेल्थ पर ही पड़ रहा है। ऐसे में मॉडर्न लाइफस्टाइल को मैच करते हुए ही एपल वॉच को पेश किया जाता है। एपल वॉच बेहतरनी हेल्थ ट्रैकिंग फीचर और योगा सेंट्रिक फीचर्स के साथ आती है।

    एपल वॉच क्यों है खास?

    एपल वॉच एक साधारण वॉच से अलग केवल समय बताने से बढ़कर मैसेजिंग, हेल्थ ट्रैकिंग, चैटिंग और सेफ्टी फीचर्स के साथ लाई जाती हैं।

    एपल वॉच के इन फीचर्स को देखते हुए ही यह दुनिया भर में लाखों यूजर्स को भाती हैं। एपल वॉच यूजर के लिए मेन्टल और फिजिकल हेल्थ का ध्यान रखने में उपयोगी मानी जा रही हैं।

    Apple में हेल्थ ट्रैकिंग के कौन-से फीचर्स मिलते हैं?

    Apple Workout Application 

    एपल वॉच में यूजर्स को वर्कआउट एप्लीकेशन की सुविधा मिलती है। यूजर के लिए इस ऐप में Heart Rate Zones, Race Route, Pacer, और नए Custom Workout के ऑप्शन मिलते हैं। वर्कआउट व्यू के साथ यूजर एक्टिविटी रिंग, एलिवेशन, रनिंग पावर , स्पलिट्स से चेक कर सकता है।

    Mindfulness App 

    इसी तरह एपल का माइंडफुलनेस ऐप यूजर को माइंडफुल रहने के लिए ब्रीथिंग एक्टीविटी करवाता है। यूजर इस ऐप को अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडिफाई भी कर सकते हैं। इस एक्टीविटी के बाद यूजर अपने हार्ट रेट को भी चेक कर सकती है।

    Activity Feature

    एपल वॉच का यह फीचर यूजर को एंटरटेन और मोटिवेट रखने का काम करता है। मूव, एक्सरसाइज और स्टैंड मेटरिक्स की मदद से यूजर काम के साथ सारा दिन मोटिवेट रह सकते हैं।