Intel का नया चिपसेट एआई टेक्नोलॉजी के लिए करेगा काम, साल 2025 में होगा पेश
Intel Chip For AI टेक कंपनी इंटेल बहुत जल्द एक ऐसे चिपसेट को तैयार करने जा रही है जो एआई टेक्नोलॉजी के लिए काम करेगा। कंपनी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी इंटेल बहुत जल्द एक ऐसे चिप को तैयार करने जा रही है, जो आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी के लिए काम करेगा। कंपनी ने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर जानकारियां साझा की हैं। कंपनी का नया चिपसेट साल 2025 तक पेश किया जा सकता है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो इंटेल जर्मनी में हुए एक सुपरकम्युटिंग कॉन्फ्ररेंस में शामिल हुआ था। इस कॉन्फ्रेंस में ही कंपनी ने नए चिपसेट प्लान के बारे में बताया।
कंपनी का नया चिपसेट किन खूबियों से होग लैस?
अपने अपकमिंग चिपसेट Falcon Shores के बारे जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 288GB मेमोरी और 8-bit फ्लोटिंग कम्प्युटेशन का सपोर्ट पेश किया जा रहा है।

चिसपेट में इस तरह की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन को एआई टेक्नोलॉजी मॉडल के लिए जरूरी माना जाता है। नया चिपसेट खासकर चैटजीपीटी जैसी एआई सर्विस के लिए काम करेगा।
Nvidia के MI300 चिप को देगा प्रतिस्पर्धा
दरअसल इंटेल का यह फैसला चिपसेट बनाने वाली कॉम्पटीटर कंपनी Nvidia को लेकर भी अहम माना जा रहा है। इंटेल का नया चिपसेट एआई चिप मार्केट को लीड करने वाली कंपनी Nvidia के MI300 चिप के कॉम्पटीटर के रूप में सामने आ सकता है।
एआई टेक्नोलॉजी की ओर टेक कंपनियों का ध्यान
मालूम हो कि अमेरिका की एआई स्टार्टअप कंपनी ओपनएआई के चैटजीपीटी मॉडल को लेकर यूजर्स में खासा क्रेज बना हुआ है।

दूसरी टेक कंपनियां भी इस तरह की एआई टेक्नोलॉजी को लाने पर काम कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर, कुछ कंपनियां इस तरह के प्रोडक्ट लाने पर विचार कर रही हैं जो एआई सर्विस से किसी न किसी तरह से जुड़े हैं।
Aurora supercomputer के शिपमेंट पर नया अपडेट
इंटेल ने बताया कि कंपनी ने Ponte Vecchio पर बेस्ड Argonne National Lab के Aurora supercomputer के लिए शिपमेंट पूरा कर लिया है। बता दें, Aurora supercomputer को लेकर कंपनी का दावा है कि यह Nvidia के लेटेस्ट एआई चिप H100 से बेहतर है। हालांकि, इंटेल का नया चिपसेट आने में अभी कुछ समय है, इतने समय में Nvidia अपने दूसरे नए चिपसेट को पेश कर सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।