Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इंटेल ने पेश किए HX-सीरीज में सात नए सीपीयू मॉडल, ये हैं अब तक के सबसे शक्तिशाली मोबाइल सीपीयू , यहां जानें डिटेल

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2022 11:20 AM (IST)

    इंटेल ने मंगलवार को अपने सबसे शक्तिशाली मोबाइल सीपीयू की घोषणा की। इसकी नई 12 वीं-जेन एल्डर लेक कोर HX-सीरीज में सात नए सीपीयू मॉडल शामिल है। इन्हें खासतौर पर लैपटॉप के लिए पेश किया गया है। आइये जानते हैं कि इस सीरीज में क्या खास है।

    Hero Image
    HX-सीरीज में सात नए सीपीयू मॉडल पेश कर रहा है इंटेल PC- Intel

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंटेल ने अपने 12वें जेनरेशन 'एल्डर लेक' लैपटॉप सीपीयू पोर्टफोलियो में एक बिल्कुल नए 55W टियर को पेश किया है। इसमें सात नए सीपीयू मॉडल, जिन्हें HX सीरीज के रूप में जाना जाता है। बता दें कि ये डेस्कटॉप-क्लास एल्डर लेक सीपीयू हैं, जिन्हें लैपटॉप में फिट करने के लिए फिर से तैयार किया गया है। 55W नॉमिनल TDP पर्याप्त कूलिंग सिस्टम के साथ 157W तक बढ़ सकता है। इंटेल के विजन टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में 10 मई को घोषित किए गए इन सीपीयू का लक्ष्य हाई-एंड गेमिंग और वर्कस्टेशन लैपटॉप की एक नई सीरीज होगी। 16 कोर, PCIe 5.0, ओवरक्लॉकिंग सपोर्ट और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी के साथ, ये प्रोसेसर पतले और हल्के सेगमेंट के लिए नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉप-एंड कोर i9-12950HX में कुल 24 थ्रेड्स के लिए हाइपर-थ्रेडिंग के साथ 8 परफॉर्मेंस कोर और आठ दक्षता कोर हैं। यह P कोर 5GHz टर्बो बूस्ट फ्रीक्वेंसी तक पहुंच सकता है। इसमें 30MB कुल कैश मेमोरी है। यह मॉडल इंटेल के vPro मैनेजिबिलिटी फ्रेमवर्क का सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह कोर i9-12900HX के समान है जिसके उपभोक्ता या गेमिंग लैपटॉप में देखे जाने की अधिक संभावना है।वहीं स्टैक में तीन कोर i7 मॉडल और दो कोर i5 मॉडल भी शामिल हैं।

    एल्डर लेक एच सीरीज में आपको अधिक कोर और एक हाई TDP सीमा मिलती है, लेकिन कुछ मॉडलों में क्लॉक की गति थोड़ी कम होती है और इसमें कम शक्तिशाली इंट्रीग्रेटेड GPU होते हैं। यह मॉडल्स DDR5 और DDR4 मेमोरी वैकल्पिक त्रुटि सुधार और XMP प्रोफाइल स्विचिंग के साथ समर्थित है। इसके साथ ही HX सीरीज पर P और E कोर के लिए स्वतंत्र नियंत्रण के साथ मेमोरी और कोर ओवरक्लॉकिंग का सपोर्ट मिलता हैं। कंपनी का कहना है कि परफॉर्मेंस के मामले में ये सीपीयू प्रोफेशनल और मीडिया एन्कोडिंग वर्कलोड में AMD की वर्तमान टॉप-एंड Ryzen 6000 सीरीज और Apple के M1 Max SoC को मात दे सकते हैं।