Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instamart की मेगा सेल 19 सितंबर से होगी शुरू, मिलेगी 90% तक छूट; जानें बेस्ट टेक डील्स

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    Swiggy Instamart 19 सितम्बर से क्विक इंडिया मूवमेंट सेल शुरू कर रहा है जिसमें 50000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 90% तक डिस्काउंट मिलेगा। स्मार्टफोन लैपटॉप ईयरबड्स स्मार्टवॉच पावरबैंक और ऑडियो डिवाइस जैसे कैटेगरी पर बंपर ऑफर्स मिलेंगे। साथ ही बैंक ऑफर गोल्डन आवर डील्स और वोट-फॉर-योर-डील फीचर के जरिए शॉपर्स को और भी बचत और शानदार एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

    Hero Image
    Swiggy Instamart की क्विक इंडिया मूवमेंट सेल 19 सितम्बर से शुरू होगी।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Swiggy Instamart ने अपनी एनुअल मेगा सेल का ऐलान कर दिया है। क्विक इंडिया मूवमेंट सेल 19 सितम्बर से शुरू होगी जिसमें 50,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 90% तक की छूट मिलेगी और इनकी डिलीवरी सिर्फ 10 मिनट में की जाएगी। इसके अलावा शॉपर्स को बैंक ऑफर और एक्सक्लूसिव गोल्डन आवर डील्स भी मिलेंगी जिससे ग्राहकों को बचत का और मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instamart's Quick India Movement Sale: बेस्ट टेक डील्स

    शॉपर्स टॉप ब्रांड्स जैसे OnePlus, OPPO, realme, Lenovo, ASUS और कई और कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट पा सकेंगे। यहां कुछ बेस्ट डील्स दी गई हैं।

    स्मार्टफोन्स

    OnePlus Nord CE4 Lite - 16,999 रुपये (MRP 18,999 रुपये)।

    OPPO K13x 5G - 12,499 रुपये (MRP 16,999 रुपये)।

    Realme Narzo 70 Turbo - 13,999 रुपये (MRP 19,999 रुपये)।

    लैपटॉप्स

    Lenovo IdeaPad Slim3 (i5, 16GB RAM, 512GB SSD) - 48,999 रुपये (MRP 70,790 रुपये)।

    ASUS Vivobook (Ryzen 3, 512GB SSD) - 29,999 रुपये (MRP 44,990 रुपये)।

    ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स

    boAt Airdopes 311 Pro (50H Battery, Fast Charge, ENx Tech) - 799 रुपये (MRP 4,990 रुपये)।

    OnePlus Nord Buds 2r (Deep Grey) - 1,499 रुपये (MRP 2,299 रुपये)।

    स्मार्टवॉच और वियरेबल्स

    Noise Caliber 3 Go (1.85-इंच डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, 10-day Battery) - 899 रुपये (MRP 5,999 रुपये)।

    ऑडियो डिवाइस

    JBL Flip 5 Wireless Speaker (सिग्नेचर साउंड, IPX7 वाटरप्रूफ) - स्पेशल प्राइस - 4,999 रुपये।

    Portronics Conch Theta C (Wired Type-C Earphones with Mic) - 199 रुपये (MRP 799 रुपये)।

    पावरबैंक्स और एक्सेसरीज

    boAt EnergyShroom PB400 (20000mAh, 22.5W Fast Charging) - 1,249 रुपये (MRP 4,499 रुपये)।

    इंस्टामार्ट क्विक इंडिया मूवमेंट सेल में सेविंग्स बढ़ाने के लिए टिप्स और ट्रिक्स

    बैंक ऑफर्स

    इंस्टामार्ट ने कई बड़े बैंकों से पार्टनरशिप की है ताकि यूजर्स को चेकआउट के समय ज्यादा सेविंग्स मिल सके। ध्यान रखें कि आपके कार्ड्स ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए एक्टिव हों और सेल शुरू होने से पहले इस्तेमाल के लिए तैयार हों। इन बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर डिस्काउंट मिलेगा।

    • Axis Bank: 10% ऑफ 1000 रुपये तक, 1200 रुपये से ज्यादा ऑर्डर पर।
    • ICICI Bank: 10% ऑफ 1000 रुपये तक, 1250 रुपये से ज्यादा ऑर्डर पर।
    • RBL Bank: 7.5% ऑफ 1000 रुपये तक, 1000 रुपये से ज्यादा ऑर्डर पर।
    • HSBC Bank: 5% ऑफ 1000रुपये तक, 1500 रुपये से ज्यादा ऑर्डर पर।
    • Swiggy HDFC Bank Credit Card: सभी ऑर्डर पर एक्स्ट्रा 10% कैशबैक।
    • IDFC Bank: 5% ऑफ 1000 रुपये तक, 1000 रुपये से ज्यादा ऑर्डर पर।
    • AU Bank: 5% ऑफ 1000 रुपये तक, 3000 रुपये से ज्यादा ऑर्डर पर।

    अपनी डील्स के लिए वोट करें

    इंस्टामार्ट शॉपर्स को खुद डिसाइड करने देगा है कि कौन से प्रोडक्ट्स सेल में जाएं। ‘Vote For Your Deal’ फीचर 19 सितम्बर तक ऐप पर लाइव है जिससे आप ब्लॉकबस्टर डिस्काउंट चुन सकते हैं।

    गोल्डन आवर (शाम 5 से 7 बजे) मिस न करें

    यही वह समय है जब सबसे बड़ी और वोट की गई डील्स लाइव होगीं । इसलिए 5 बजे से 7 बजे के बीच शॉपिंग के लिए रिमाइंडर सेट कर लें।

    घंटे-घंटे पर नई डील्स

    हर घंटे Rush Hour Discounts के जरिए नई डील्स आती रहेंगी। मिस न करने के लिए अपने फेवरेट प्रोडक्ट्स को पहले से विशलिस्ट में डालें और कार्ट तैयार रखें।

    इसके अलावा, आप UPI पेमेंट का इस्तेमाल करके और ज्यादा सेव कर पाएंगे। साथ ही डिवाइस को पहले से विशलिस्ट करने से आप बेस्ट डील्स को तुरंत ग्रैब कर पाएंगे जैसे ही वो लाइव होंगी।

    यह भी पढ़ें: Acer ने भारत में लॉन्च किया 5G मोबाइल हॉटस्पॉट, एक साथ 16 डिवाइस हो सकेंगे कनेक्ट