Insta क्रिएटर्स अब Reels को इन भाषाओं में भी कर सकेंगे ट्रांसलेट, Edits ऐप में नए इंडियन फॉन्ट्स भी आए
Meta प्लेटफॉर्म्सने Instagram, Facebook और Edits ऐप के लिए नई भारतीय भाषाओं का सपोर्ट शुरू किया है। इस अपडेट की घोषणा मुंबई में हुए हाउस ऑफ इंस्टाग्रामइवेंट में की गई। अब क्रिएटर्स अपनी Reels और टेक्स्ट को और भी ज्यादा इंडियन लैंग्वेजऑडियंस तक पहुंचा पाएंगे।

मेटा प्लेटफॉर्म्स ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और एडिट्स ऐप के लिए नई भारतीय भाषाओं का सपोर्ट शुरू किया है।
टेक्नोलॉजीडेस्क, नई दिल्ली। Meta प्लेटफॉर्म्सInstagram, Facebook और Edits ऐप के लिए नई इंडियन लैंग्वेज का सपोर्टरोल आउट कर रहा है। ये घोषणा शुक्रवार को मुंबई में हुए House of Instagram इवेंट में की गई। मेनलो-पार्क-बेस्ड कंपनी के मुताबिक, ये अपडेटक्रिएटर्स की रीच बढ़ाने और नए ऑडियंस से इंटरैक्ट करने में मदद करेगी। नए अनाउंसमेंट्स में Meta AI ट्रांसलेशन्स को बंगाली, मराठी, तेलुगु और दूसरी भाषाओं तक बढ़ाना शामिल है।
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर नए फीचर्स
Meta के प्रेस नोट के मुताबिक, क्रिएटर्स जल्द ही अपने Reels को पांच नई भारतीय भाषाओं- बंगाली, कन्नड़, मराठी, तमिल, और तेलुगु में ट्रांसलेट कर सकेंगे। इसके लिए Instagram की डब और लिप-सिंक कैपेबिलिटीज का इस्तेमाल होगा। ये सपोर्टFacebook और Instagram दोनों पर रोल आउट किया जा रहा है।

Meta का कहना है कि इसका डबिंगटूलMeta AI का इस्तेमाल करता है, जिससे Reels ट्रांसलेटेड भाषाओं में फ्लुएंट दिखती और सुनाई देती हैं। कंपनी का दावा है कि ये क्रिएटर की आवाज का टोन और स्टाइल बनाए रखता है ताकि कंटेंटऑथेंटिक लगे। वहीं, लिप-सिंक फीचर स्पीकर के माउथमूवमेंट के हिसाब से ट्रांसलेटेडऑडियो को सिंक करता है, जिससे ऐसा लगता है कि वे सच में वही भाषा बोल रहे हैं।इस रोलआउट से पहले डबिंगफीचर का सपोर्ट अंग्रेजी, हिंदी, स्पेनिश और पुर्तगालीभाषाओं के जारी किया गया था।
इसके अलावा, Instagram केEdits ऐप भी नएइंडियन फॉन्ट्स मिल रहे हैं। येऐपऑन-द-गोवीडियोएडिटिंगसॉल्यूशन के रूप में ऑफर किया जाता है। इसमें हाई-क्वालिटीवीडियोकैप्चर, कीफ्रेमिंग, ऑटोमैटिककैप्शन्स और रेजोल्यूशन, फ्रेमरेट और डायनामिक रेंज जैसी कैमरा सेटिंग्स का सपोर्ट मिलता है।
इस एक्सपांशन के बाद, क्रिएटर्स अब असमिया, बंगाली, हिंदी और मराठी भाषाओं में देवनागरी और बंगाली-असमियास्क्रिप्ट के साथ अपने टेक्स्ट और कैप्शन को स्टाइल कर सकते हैं।। कंपनी ने बताया कि येअपडेट आने वाले दिनों में Android पर रोल आउट किया जाएगा।
ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल:
- Edits ऐपओपन करें और उस प्रोजेक्ट पर जाएं जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
- एडिटिंगटाइमलाइन में नीचे दिए गए टूल्सट्रे में Text सेक्शन पर जाएं।
- अब Aa आइकॉन पर टैप करें, जहां आपको सभी मौजूद फॉन्ट्सदिख जाएंगी।
Instagram का कहना है कि अगर डिवाइस पहले से देवनागरी या बंगाली-असमियास्क्रिप्ट में है, तो नए फॉन्ट्सऑटोमैटिकली फॉन्ट टैब में डिफॉल्ट दिखेंगे। वरना क्रिएटर्स ‘ऑलफॉन्ट्स’ टैब में नीचे स्वाइप करके लैंग्वेज के आधार पर फॉन्ट्सको फिल्टर भी कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।