Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे नहीं देख पाएंगे 'अश्लील कंटेंट', Instagram ने लॉन्च किया Teen Accounts फीचर

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 07:30 PM (IST)

    Instagram ने छोटे बच्चों की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए Teen Accounts फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर बच्चों को अश्लील कंटेंट देखने से र ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंस्टाग्राम ने नया फीचर लॉन्च किया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टाग्राम ने भारत में Teen Accounts फीचर लॉन्च कर दिया है। यह फीचर 16 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे उनकी सुरक्षा और प्राइवेसी बनी रहेगी। कंपनी ने इसे पांच महीने पहले अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में लॉन्च किया था, और अब यह भारतीय यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teen Accounts के टॉप फीचर्स

    डिफॉल्ट प्राइवेट अकाउंट- टीन अकाउंट ऑटोमैटिकली प्राइवेट मोड में सेट होगा, जिससे अनजान यूजर्स उनकी पोस्ट नहीं देख पाएंगे।

    लिमिटेड मैसेजिंग ऑप्शन - टीन यूजर्स केवल उन्हीं लोगों से मैसेज प्राप्त कर सकेंगे, जिन्हें वे पहले से फॉलो करते हैं।

    सेंसिटिव कंटेंट की लिमिटेशन- टीन अकाउंट्स को सबसे अधिक रेस्ट्रिक्टिव कंटेंट फिल्टरिंग सेटिंग्स में रखा गया है, जिससे वे संवेदनशील या गैरजरूरी कंटेंट नहीं देख सकेंगे।

    डेली यूसेज लिमिट- 60 मिनट से अधिक समय तक ऐप यूज करने पर एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जो उन्हें ऐप बंद करने के लिए कहेगा।

    स्लीप मोड (Sleep Mode)- रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक स्लीप मोड ऑन रहेगा, जिससे नोटिफिकेशन और डीएम म्यूट हो जाएंगे।

    टैगिंग और मेंशन की लिमिट- टीन अकाउंट यूजर्स को सिर्फ उन्हीं लोगों द्वारा टैग या मेंशन किया जा सकेगा, जिन्हें वे पहले से फॉलो करते हैं।

    हिडन वर्ड्स (Hidden Words) फीचर– यह फीचर एंटी-बुलिंग टूल के रूप में काम करता है, जो अपमानजनक शब्दों, इमोजी और फ्रेज को ऑटोमैटिकली ब्लॉक कर देगा।

    पेरेंट्स के लिए सुपरविजन फीचर्स

    अकाउंट सेटिंग पर पैरेंट्स की मंजूरी- 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अगर सेटिंग्स बदलनी हैं, तो माता-पिता की परमिशन लेनी होगी।

    मैसेजिंग सुपरविजन- माता-पिता पिछले 7 दिनों में भेजे गए मैसेज की लिस्ट देख सकेंगे, लेकिन मैसेज के कंटेंट नहीं पढ़ सकेंगे।

    डेली टाइम लिमिट- माता-पिता बच्चों के लिए इंस्टाग्राम की यूज लिमिट सेट कर सकते हैं, ताकि वे ज्यादा समय तक ऐप पर न रहें।

    स्पेसिफिक टाइम पर एक्सेस ब्लॉक - पेरेंट्स किसी खास समय पर, जैसे रात में, बच्चों की इंस्टाग्राम एक्सेस को ब्लॉक कर सकते हैं।

    Instagram का Teen Accounts फीचर युवाओं को सेफ ऑनलाइन एक्सपीरियंस देने और पेरेंटल कंट्रोल को मजबूत बनाने के लिए लॉन्च किया गया है। यह फीचर भारत में सभी 16 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें- Valentine's Day Sale: एसी, टीवी, फ्रिज सबको सस्ते में खरीदने का मौका, ये बड़ी कंपनी दे रही है ऑफर