Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Infinix लेकर आ रहा है एक और सस्ता स्मार्टफोन Zero 8, लॉन्च से पहले Google Play Console पर हुआ लिस्ट

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 11 Aug 2020 03:17 PM (IST)

    Infinix Zero 8 को MediaTek Helio G90 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है और इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 8GB रैम की सुविधा मिलेगी

    Infinix लेकर आ रहा है एक और सस्ता स्मार्टफोन Zero 8, लॉन्च से पहले Google Play Console पर हुआ लिस्ट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix बाजार में सस्ते और कम कीमत वाले स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। इस ब्रांड के तहत अभी तक कई ऐसे स्मार्टफोन बाजार में उतारे जा चुके हैं जो कि कम कीमत के साथ कई बेहतरीन फीचर्स से भी लैस हैं। पिछले दिनों कंपनी ने भारतीय बाजार में Infinix Smart 4 Plus को लॉन्च किया था। वहीं अब सामने आई लीक्स व टीजर के मुताबिक जल्द ही एक नया स्मार्टफोन Infinix Zero 8 भारत में दस्तक देने वाला है। हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन यह Google Play Console पर स्पॉट किया गया है और वहां इसके कई फीचर्स का भी खुलासा किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार Google Play Console पर Infinix का अपकमिंग स्मार्टफोन मॉडल नंबर X687 नाम से लिस्ट हुआ है और माना जा रहा है कि Infinix ZERO 8 हो सकता है। यहां दी गई जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन octa-core MediaTek MT6785 (Helio G90) चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। इसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए Mali G76 जीपीयू उपलब्ध होगा। वहीं इसमें 8GB रैम की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा फोन में 480ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 1,080x2,460 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया जाएगा। Infinix Zero 8 के अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो यह एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित होगा। 

    इसके अलावा एक लीक्स्टर Venkatesh Babu.G ने अपने ट्विटर अकाउंट पर Infinix Zero 8 का प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है और इससे स्पष्ट होता है कि कंपनी Infinix Zero 8 के साथ ही एक और स्मार्टफोन Infinix Zero 8i को भी लॉन्च कर सकती है। Infinix Zero 8 सीरीज में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है जो कि डायमंड शेप्ड कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा। फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा उपलब्ध हो सकता है। जबकि 64MP का इमेज सेंसर मौजूद होगा। वहीं इसमें यूजर्स को अल्ट्रा नाइट मोड और 960fps स्लो मोशन रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।