Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Note 50 Pro Plus स्मार्टफोन AI फीचर्स, JBL स्पीकर और 50MP कैमरा के साथ 20 मार्च को होगा लॉन्च

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 11:50 AM (IST)

    Infinix Note 50 Pro Plus स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च के लिए रेडी है। यह फोन 20 मार्च को एंट्री करेगा। इस फोन को कंपनी एआई फीचर्स के साथ मार्केट में उतारेगी। लॉन्च से पहले इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आ गई हैं। यहां हम आपको इस अपकमिंग स्मार्टफोन की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    Hero Image
    Infinix Note 50 Pro Plus स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Infinix Note 50 Pro Plus स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में इसी हफ्ते 20 मार्च को लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कुछ फोटोज ऑनलाइन सामने आई हैं। इन तस्वीरों से अपकमिंग इनफिनिक्स स्मार्टफोन के डिजाइन को लेकर काफी जानकारी मिलती है। इसका डिजाइन काफी हद तक इंडोनेशिया में इस महीने लॉन्च हुए Infinix Note 50 Pro+ 5G स्मार्टफोन जैसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने इंडोनेशिया में इस फोन को Note 50 और Note 50 Pro मॉडल के साथ लॉन्च किया है। यह अपकमिंग फोन कंपनी के Infinix AI∞ Beta इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ कंपनी वायरलेस स्टीरियो इयरबड्स और स्मार्ट रिंग भी लॉन्च करने वाली है।

    Infinix Note 50 Pro Plus का कैसा होगा डिजाइन

    GSMArena ने अपनी रिपोर्ट में लीक हुई तस्वीरों के हवाले से बताया है कि Infinix Note 50 Pro Plus स्मार्टफोन को फ्लैट फ्रेम वाले फुल-मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस फोन को न्यू एनर्जी व्हीकल (NEV) की मैन्युफैक्चरिंग टेकनीक के साथ डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस टेक्नीक के चलते फोन ज्यादा ड्यूरेबल और इको-फ्रेंडली है।

    Infinix Note 50 Pro Plus में क्या होगा खास?

    Infinix Note 50 Pro Plus स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। फोन के दाईं ओर पावर बटन और बाईं ओर वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। इसके साथ ही फोन के बॉटम में SIM कार्ड स्लॉट, USB-C पोर्ट, प्राइमरी माइक्रोफोन और दो स्पीकर ग्रिल और आईआर ब्लास्टर दिया गया है। इनफिनिक्स के इस फोन की सबसे खास बात है कि इसमें JBL का साउंड दिया गया है। जेबीएल के ट्यून स्पीकर इस फोन की साउंड क्वालिटिटी को काफी बेहतर बना देते हैं।

    कैमरा सेटअप की बात करें तो Infinix Note 50 Pro Plus स्मार्टफोन में ऑक्टागोनल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस डिजाइन को हाई-एंड कार और लग्जरी ज्वैलरी से इंस्पायर्ड है। इनफिनिक्स के इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन 100X जूम सपोर्ट करेगा। फिलहाल कैमरा सेंसर को लेकर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है।

    क्या होगी कीमत

    Infinix Note 50 Pro Plus स्मार्टफोन प्रीमियम फीचर्स के साथ अफोर्डेबल प्राइस रेंज में लॉन्च किया जाएगा। संभव है कि यह फोन को ग्लोबल मार्केट में 500 डॉलर (करीब 43,475 रुपये) से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: 50MP के तीन कैमरे और 5000mAh बैटरी वाले लेटेस्ट फोन पर मिल रही धांसू डील, चेक करें ऑफर्स