Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Note 40 Pro Plus की शुरू हो गई सेल, मैग्नेटिक चार्जिंग के साथ मिलते हैं कई खास फीचर्स

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 02:00 PM (IST)

    Infinix अपने लेटेस्ट फोन यानी Infinix Note 40 Pro Plus 5G को सेल पर लाया है जिसको आप फ्लिपकार्ट के जरिए 23000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि ये पहला एंड्रॉइड फोन है जिसमें मैग्नेटिक चार्जिंग का विकल्प मिलता है। फिलहाल कंपनी इस फोन को सेल पर ला रही है। आइये इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

    Hero Image
    Infinix Note 40 Pro Plus की शुरू हो गई सेल, मैग्नेटिक चार्जिंग के साथ मिलते हैं कई खास फीचर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में अपना अच्छा मुकाम बनाने वाली कंपनी Infinix ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Infinix Note 40 Pro 5G को लॉन्च किया है, जिसमें दो डिवाइस शामिल है। आज यानी 25 अप्रैल को Infinix Note 40 Pro Plus 5G को सेल पर पेश किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी इस फोन को केवल 22,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन में फोन में 6.78-इंच घुमावदार AMOLED डिस्प्ले है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Infinix Note 40 Pro Plus 5G की कीमत

    Infinix Note 40 Pro+ 5G को फ्लिपकार्ट पर 24,999 रुपये के साथ सेल पर किया जा रहा है। 

    इस डिवाइस पर आपको HDFC और SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये की छूट मिलती है, जिससे इसकी कीमत केवल 22,999 रुपये हो जाती है।

    इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन- ओब्सीडियन ब्लैक, टाइटन गोल्ड और विंटेज ग्रीन में पेश किया जाएगा। इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Infinix Note 40 Pro 5G: मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला पहला Android फोन हुआ लॉन्च; यहां जानें कीमत और खूबियां

    Infinix Note 40 Pro 5G स्पेसिफिकेशंस

    डिस्प्ले- Infinix Note 40 Pro Plus 5G में 6.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है।

    प्रोसेसर -इन फोन में MediaTek Dimensity 7020 के साथ X1 Cheetah चिपसेट मिलता है। दूसरा चिपसेट पॉवर मैनेजमेंट के लिए खास पेश किया गया है।

    कैमरा- Infinix Note 40 Pro+ 5G में आपको OIS के साथ 108MP कैमरा दिया गया है, जिसमें 15 से अधिक कैमरा मोड भी जोड़े गए है।

    बैटरी- Infinix Note 40 Pro+ 5G में 100W चार्जिग सपोर्ट मिलता है और 20W वॉयरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। इसमें 5000mAh की बैटरी भी दी गई है।

    कलर आप्शन- इस फोन को तीन कलर ऑप्शन -Obsidian Black, Vintage Green और Titan Gold में पेश किया गया है।

    यह भी पढ़ें- iQOO Z9 Series: 16GB रैम और 6000mAh बैटरी के साथ 3 नए फोन हुए लॉन्च, यहां जानें जरूरी डिटेल्स