Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    32MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ जल्द एंट्री करेंगे Infinix के स्मार्टफोन, ये हैं संभावित कीमत और फीचर्स

    Infinix भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रह है। इस बार कंपनी Infinix Note 40 Pro+ 5G और Infinix Note 40 Pro 5G को लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि ये सीरीज पहली ऐसी एड्राइंड सीरीज है जिसमें मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। अब कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट भी शेयर कर दी है।

    By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 05 Apr 2024 11:35 AM (IST)
    Hero Image
    32MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh बैटरी Infinix के ये फोन जल्द भारत में लेंगे धमाकेदार एंट्री

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी इनफिनिक्स अपने कस्टमर्स के लिए नया फोन लाने की तैयारी में है। नई जानकारी सामने आई है कि ये फोन 12 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहे हैं। Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज को मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मिड-रेंज मॉडल को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किए जाएंगे। ये नया लाइनअप कंपनी के इन-हाउस चीता X1 पावर मैनेजमेंट चिप और 108-MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    इस दिन लॉन्च होगा फोन 

    • कंपनी ने गुरुवार यानी 4 अप्रैल को एक मीडिया इंवाइट के माध्यम से बताया कि Infinix Note 40 Pro+ 5G और Infinix Note 40 Pro 5G भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च होंगे। दोनों फोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से पेश किए जाएंगे। 
    • फ्लिपकार्ट ने नए हैंडसेट के लिए अपनी वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी तैयार की है।
    • इस सीरीज की खास बात ये है कि इसमें आपको बैटरी और तेज चार्जिंग स्पीड दी जाएगी।
    • ये डिवाइस बेहतर बैटरी जीवन और बिजली प्रबंधन के लिए X1 चीता के साथ आते हैं और लाइनअप विभिन्न चार्जिंग मोड भी मिलेगा।

    यह भी पढ़ें - iPhone में करना चाहते हैं स्क्रीन रिकॉर्डिंग; बस एक टैप से हो जाएगा काम

    Infinix Note 40 Pro 5G कीमत 

    • कीमत की बात करें तो Infinix Note 40 Pro+ 5G और Infinix Note 40 Pro 5G को पिछले महीने चुनिंदा वैश्विक बाजारों पेश किया गया है।
    • उम्मीद है कि Infinix Note 40 Pro+ 5G को 309 डॉलर यानी लगभग 25,000 रुपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है।
    • वहीं Infinix Note 40 Pro 5G को 289 डॉलर यानी लगभग 24,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

    Infinix Note 40 Pro 5G के संभावित फीचर्स

    डिस्प्ले- फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78-इंच फुल-HD+ (1,080x2,436 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसे 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है।

    प्रोसेसर- इसमें 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर मिलता हैं।

    कैमरा- इसमें 108MP मुख्य सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का शूटर है।

    बैटरी- Infinix Note 40 Pro 5G में 45W चार्जिंग क्षमताओं के साथ 5,000mAh की बैटरी है। वहीं Infinix Note 40 Pro+ 5G में 100W चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी है। यह सीरीज 20W वायरलेस मैगचार्ज सपोर्ट भी देती है।

    सॉफ्टवेयर- Infinix Note 40 Pro+ 5G और Infinix Note 40 Pro 5G दोनों Android 14-आधारित XOS 14 पर चलते हैं।

    यह भी पढ़ें -पहली सेल में चूक गए मौका, न हों परेशान; आज फिर लाइव होगी OnePlus के इस तगड़े फोन की सेल