अब स्मार्टफोन में मिलेगा DeepSeek-R1 AI का मजा, ये स्मार्टफोन कंपनी अपने OS में कर रही शामिल
Infinix ने ये घोषणा की है कि कंपनी अपने स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम XOS 14.5 और इससे ऊपर के वर्जन में DeepSeek-R1 लार्ज लैंग्वेज मॉडल को इंटीग्रेट करेगी। इस अपग्रेड से यूजर्स को एडवांस्ड AI कैपेबिलिटीज का का एक्सेस मिलेगा। कंपनी ये भी कहा है कि 3 मार्च को रिलीज होने वाले अपकमिंग NOTE सीरीज में भी DeepSeek-R1 को शामिल किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Infinix ने अपने स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम XOS 14.5 और उससे ऊपर के वर्जन में DeepSeek-R1 लार्ज लैंग्वेज मॉडल को इंटीग्रेट करने की घोषणा की है। ये अपग्रेड यूजर्स को एडवांस्ड AI कैपेबिलिटीज का एक्सेस ऑफर करेगा। कंपनी ने बताया कि 3 मार्च को रिलीज होने वाली अपकमिंग NOTE सीरीज में भी DeepSeek-R1 को शामिल किया जाएगा। इस इंटीग्रेशन का मकसद Infinix डिवाइसेज पर इन्फॉर्मेशन रिट्रीवल और प्रोसेसिंग को बेहतर बनाना है।
Infinix Note 50 Pro में होंगे ये फीचर्स
कंपनी ने ये कंफर्म किया है कि अपकमिंग Infinix Note 50 Pro में 6.78-इंच का 144Hz AMOLED डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5000mAh की बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग 3.0 और 30W MagCharge फीचर होगा।
DeepSeek-R1 को Folax असिस्टेंट में इंटीग्रेट किया गया है, जिससे यूज़र्स वॉयस या टेक्स्ट कमांड्स के ज़रिए AI के साथ इंटरैक्ट कर सकेंगे। यूज़र्स Folax असिस्टेंट इंटरफेस में 'DeepSeek-R1 Deep Thinking Mode' को एक्टिवेट करके इन कैपेबिलिटीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Infinix ने अपनी 'यूजर फर्स्ट' और 'इंपावरिंग द ग्लोबल यंग जनरेशन' ब्रांड मिशन कमिटमेंट पर जोर दिया है। कंपनी बदलते AI लैंडस्केप के जवाब में अपनी AI कैपेबिलिटीज को और विकसित करने का इरादा रखती है।
ब्रांड ने Gen Alpha से Gen Beta जनरेशन में ट्रांज़िशन को भी हाइलाइट किया है, जिसमें AI-ड्रिवन एडवांसमेंट्स की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है। Infinix ने 'Infinix AI∞ Beta प्लान' लॉन्च किया है और मार्च के अंत में एक AI स्प्रिंग लॉन्च इवेंट होस्ट करेगा। ये इवेंट Infinix AI∞ Lab पर फोकस करेगा और गेमिंग, डेली लाइफ, AI स्मार्टफोन्स और AIoT डिवाइसेज को शामिल करने वाला एक AI इकोसिस्टम शोकेस करेगा। लॉन्च इवेंट और इंटीग्रेटेड AI फीचर्स से जुड़ी आगे की डिटेल्स आने वाले हफ्तों में रिलीज़ होने की उम्मीद है।
Infinix 40Y1V QLED smart TV
Infinix से जुड़ी दूसरी खबर के बारे में आपको बता दें कि कंपनी ने बीते दिनों भारत में अपने नए Infinix 40Y1V QLED smart TV को लॉन्च किया है। इस मॉडल में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 40-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। टीवी में 16W आउटपुट और Dolby Audio सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। Infinix 40Y1V QLED smart TV की कीमत भारतीय बाजार में 13,999 रुपये तक रखी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।