Infinix InBook X1 Neo Review: 25 हजार से कम में मिलेगा ये बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप
महामारी के बाद गैजेट्स का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। अगर ऐसे में आप लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट कम है तो आप InBook X1 Neo लैपटॉप के ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जब हम बजट लैपटॉप की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में 40 हजार तक का बजट आता है, जो हमारी जरूरतों के साथ-साथ अच्छे परफॉर्मेंस का भी दावा करता है। ऐसे में अगर आपको 25 हजार से कम में के एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप मिले तो, जी हां आज हम ऐसे ही एक लैपटॉप का रिव्यू करने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 25 हजार से कम है। हम Infinix InBook X1 Neo लैपटॉप की बात कर रहे हैं। आइये जानते हैं कि इस नए लैपटॉप में क्या खास है।बता दें कि इस लैपटॉप की कीमत 24,999 रुपये हैं।
डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो InBook X1 Neo कॉस्मिक ब्लू कलर में आता है। यह देखने में काफी स्टाइलिश और हल्का(1.24 Kg) है, जिस कारण लैपटॉप को पकड़ने, कही ले जाने और उपयोग करने में आसानी होती है। एल्युमिनियम एलॉय बेस्ड मेटल बॉडी से बने इस लैपटॉप की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है। इसके अवाला इसमें आपको यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, टाइप-ए पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड रीडर जैसे सभी जरूरी पोर्ट भी मिलते हैं।
.jpeg)
.jpeg)
डिस्प्ले और कीबोर्ड
Infinix InBook X1 Neo में 14-इंच का फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले है।इसमें 300nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जो इसे इनडोर के साथ-साथ धूप की स्थिति में भी उपयोग करना आसान बनाती है। लैपटॉप की स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में आपको दो फ्लैशलाइट्स और ड्यूल माइक के साथ एक वेबकैम दिया गया है। लैपटॉप कीबोर्ड की बात करें तो यह इस्तेमाल में काफी आसान और स्मूद है। इससे आपको लैपटॉप को इस्तेमाल करना का बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।

.jpeg)
परफॉर्मेंस
अब बात आती है परफॉर्मेंस की तो इस लैपटॉप को खासकर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। बता दें कि इस कीमत पर आपको बहुत कम विंडोज 11 लैपटॉप मिलते हैं, जिसमें Infinix InBook X1 Neo भी एक है। इसमें आपको Intel Celeron Quad Core N5100 प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर की मदद से रोज के काम को करने में आसानी होती है। इसमें आपको 8GB रैम मिलता है,जो आपके लिए मल्टीटास्क करना आसान बनाता है।
.jpeg)
आसान शब्दों में बताए तो इस लैपटॉप को वेब ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया हैंडल का उपयोग, वीडियो कॉल, मीटिंग और एक बार में 15 टैब खोलने के बाद भी स्मूदली इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा आप इसे 8 से 9 घंटे तक आसानी से चला सकते हैं।
बैटरी
Infinix InBook X1 Neo लैपटॉप आपको अच्छी बैटरी लाइफ देता है। इस लैपटॉप में 50Wh बैटरी के साथ 45W चार्जिंग अडैप्टर दिया गया है। अगर आप लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं या वीडियो देख रहे है तो इसकी बैटरी लगभग 4-5 घंटे तक चल सकती है। इस लैपटॉप की सबसे बड़ी कमी इसकी चार्जिंग स्पीड है। बैटरी को 10% से 100% चार्ज करने में करीब 3 घंटे से अधिक का समय लगता है।
.jpeg)
हमारा फैसला
अगर आप एक बजट लैपटॉप खोज रहे हैं तो Infinix InBook X1 Neo आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आप इससे अपने डेली के काम आसानी से कर सकते हैं। अगर आप स्टूडेंट है या एजूकेशनल उपयोग के लिए लैपटॉप चाहते है तो ये लैपटॉप 25 हजार में से सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।