Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Infinix Hot 9 और Hot 9 Pro भारत में 29 मई को होंगे लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Sat, 23 May 2020 01:11 PM (IST)

    Infinix Hot 9 सीरीज भारत में एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध होगी और इस सीरीज को लेकर Flipkart पर खुलासा किया गया है (फोटो साभार Flipkart)

    Infinix Hot 9 और Hot 9 Pro भारत में 29 मई को होंगे लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में Infinix ने एक टीजर के जरिए खुलासा किया था कि आज यानि 23 मई को वह अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Infinix Hot 9 से जुड़ी जानकारी शेयर करेगी। वहीं अब Infinix Hot 9 सीरीज को लेकर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक डेडिकेटेड पेज शेयर किया गया है। जहां खुलासा किया गया है कि भारत में Infinix Hot 9 सीरीज 29 मई को लॉन्च की जाएगी। इसके साथ ही फोन की इमेज भी दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart पर दी गई जानकारी के अनुसार Infinix Hot 9 सीरीज 29 मई को दोपहर 12 लॉन्च होगी। उम्मीद है कि कंपनी इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी। इसमें Hot 9 और Hot 9 Pro शामिल हैं। हालांकि, अभी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि कल यानि 24 मई को Flipkart पर Infinix Hot 9 सीरीज से जुड़ा नया खुलासा किया जाएगा। वैसे बता दें कि Infinix Hot 9 को इंडोनेशिया में इस साल मार्च में लॉन्च किया जा चुका है।

    Infinix Hot 9 सीरीज के संभावित फीचर्स

    Flipkart पर जारी किए गए टीजर पेज पर Infinix Hot 9 सीरीज की इमेज शेयर की गई है। इस इमेज में फोन के डिजाइन के स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। यह फोन लाइट ग्रीन में उपलब्ध होगा। इसके फ्रंट पैनल में पंच-होल डिजाइन का उपयोग किया गया है। वहीं साइड पैनल में वॉल्यूम और पावर बटन मौजूद हैं। बैक पैनल में AI क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में बिल्कुल की ओर DTS Audio ब्रांडिग की गई है और इससे स्पष्ट होता है कि इसमें DTS Audio मिलने वाला है। 

    बता दें​ कि इंडोनेशिया में लॉन्च किए गए Infinix Hot 9 में 16MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि Flipkart पर लिस्ट किया गया स्मार्टफोन Infinix Hot 9 Pro हो सकता है। जिसमें कई खास फीचर्स की सुविधा उपलब्ध होगी। Infinix Hot 9 की बात करें तो इसे MediaTek Helio A25 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।