Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Infinix Hot 8 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से Flipkart पर होगी शुरू, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 18 Dec 2019 11:23 AM (IST)

    Infinix Hot 8 के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 4 जीबी रैम 5000 एमएएच की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं

    Infinix Hot 8 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से Flipkart पर होगी शुरू, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix Hot 8 को आज एक बार फिर से फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 4 जीबी रैम, 5000 एमएएच की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है। इसके साथ ही कई ऑफर्स और डील्स भी दी जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Hot 8 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अलटीमेट कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा No Cost EMI की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं, Axis Bank के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसद का अतिरिक्त ऑफ दिया जाएगा। इस फोन को क्यूटजल क्यान, कॉसमिक पर्पल, शार्क ग्रे और मिडनाइट ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।

    Infinix Hot 8 के फीचर्स: इसमें 6.52 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में AI आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का और तीसरा लो लाइट सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन मे 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं।