Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 हजार से कम में लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, 50MP कैमरे और 5160mAh की बैटरी से है लैस

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 10:00 AM (IST)

    Infinix Hot 60i बांग्लादेश में लॉन्च हुआ जिसमें MediaTek Helio G81 Ultimate चिपसेट 6.78-इंच FHD+ 120Hz LCD डिस्प्ले और 50MP रियर कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5160mAh की है और इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फिलहाल भारत में इसके लॉन्च की जानकारी नहीं दी गई है।

    Hero Image
    Infinix Hot 60i को लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Infinix Hot 60i को बांग्लादेश में चुपके से लॉन्च किया गया है। ये कंपनी की अपकमिंग Hot 60 सीरीज का पहला स्मार्टफोन है। ये अपने प्रिडिसेसर Infinix Hot 50i से मिलता-जुलता है और इसमें 6.78-इंच LCD स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। Infinix Hot 60i में MediaTek Helio G81 Ultimate प्रोसेसर है और ये 256GB तक बिल्ट-इन स्टोरेज ऑफर करता है। हैंडसेट में 5160mAh की बैटरी है, जो 45W पर चार्ज हो सकती है और इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Hot 60i की कीमत और उपलब्धता

    Infinix Hot 60i की कीमत बेस वेरिएंट (6GB RAM + 128GB स्टोरेज) के लिए BDT 13,999 (लगभग 9,800 रुपये) है। यूजर्स 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी BDT 16,499 (लगभग 11,500 रुपये) में खरीद सकते हैं।

    हैंडसेट को स्लीक ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया गया है, और ये फिलहाल बांग्लादेश के रिटेलर वेबसाइट MobileDokan पर लिस्टेड है। कंपनी ने भारत और दूसरे मार्केट्स में Infinix Hot 60i लाने की योजनाओं पर कोई जानकारी नहीं दी है।

    Infinix Hot 60i के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    डुअल-सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट वाला Infinix Hot 60i Android 15 पर बेस्ड XOS 15.1 पर रन करता है। हैंडसेट में 6.78-इंच फुल-HD+ (1,080×2,460 पिक्सल्स) IPS LCD स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 396ppi और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

    ये 12nm ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G81 Ultimate चिप से लैस है, जिसमें 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज है। हैंडसेट में f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और एक अनस्पेसिफाइड 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा है। इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

    Infinix Hot 60i में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 5, Bluetooth 5, NFC, और GPS/A-GPS का सपोर्ट दिया गया है और इसमें USB Type-C पोर्ट चार्जिंग के लिए है। हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और इसमें 5160mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में एक्सेलेरोमीटर, कंपास, और जायरोस्कोप जैसे सेंसर्स हैं। रिटेलर वेबसाइट के मुताबिक, Infinix Hot 60i के डायमेंशन्स 167.9×75.6×7.7mm हैं।

    यह भी पढ़ें: नए-नवेले मशीन को कबाड़ बना देती हैं ये 5 गलतियां, सालों से चला रहे लोग भी करते बैठते हैं भूल

    comedy show banner