Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP कैमरे वाला ये फोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, 10 हजार से आसपास हो सकती है कीमत

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 05:11 PM (IST)

    Infinix जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Hot 60i 5G लॉन्च करने वाला है। ये फोन चार कलर ऑप्शन में आएगा और इसमें MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर 50MP कैमरा 6000mAh बैटरी और कई AI फीचर्स मिलेंगे। ये Flipkart और कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 4G वर्जन से थोड़ी ज्यादा हो सकती है और डिजाइन भी थोड़ा अलग होगा।

    Hero Image
    Inifnix Hot 60i 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च। Photo- Infinix Hot 60 5G.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Infinix जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 60i 5G लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इस अपकमिंग फोन के कुछ अहम फीचर्स भी रिवील किए हैं। हाल ही में लॉन्च हुए Hot 60i के 5G वर्जन के तौर पर ये फोन Flipkart और कंपनी की वेबसाइट के जरिए चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। 4G वेरिएंट से अलग, इस नए फोन में MediaTek Helio चिप की जगह MediaTek Dimensity प्रोसेसर मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Hot 60i 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    Transsion ग्रुप की इस ब्रैंड ने कन्फर्म किया है कि Infinix Hot 60i 5G को इंडिया में Flipkart और ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को चार कलर ऑप्शन में लाया जाएगा - शैडो ब्लू, मानसून ग्रीन, स्लीक ब्लैक और प्लम रेड। कंपनी द्वारा शेयर की गई प्रोमो इमेज से पता चलता है कि इस अपकमिंग फोन का डिजाइन जून में बांग्लादेश में लॉन्च हुए Hot 60i से अलग है।

    बांग्लादेश में Infinix Hot 60i की शुरुआती कीमत BDT 13,999 (लगभग 10,000 रुपये) रखी गई थी, जिसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट शामिल था। उम्मीद की जा रही है कि नया Hot 60i 5G भी इसी के आसपास या थोड़ी ज्यादा कीमत पर आ सकता है।

    इस नए फोन में हॉरिजोन्टल कैमरा मॉड्यूल के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। Infinix Hot 60i 5G में 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा, जिसमें ड्यूल LED फ्लैश, HDR और पैनोरमा जैसे मोड्स होंगे। ये फोन MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 6,000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे कंपनी ने अपने प्राइस सेगमेंट में पहली बार बताया है। इसके अलावा इसमें IP64 रेटिंग दी गई है, यानी ये डस्ट और स्प्लैश से बचाव में सक्षम होगा।

    कंपनी के मुताबिक, Infinix Hot 60i 5G में कई AI-बेस्ड फीचर्स जैसे सर्कल टू सर्च, एआई इरेजर, एआई एक्सटेंडर, एआई कॉल ट्रांसलेशन, एआई वॉलपेपर और एआई इमेज जेनरेशन भी मिलेंगे।

    आपको बता दें कि Infinix Hot 60i का 4G वर्जन MediaTek Helio G81 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसमें 6.78-इंच की IPS LCD स्क्रीन है, जिसमें Full-HD+ (1,080×2,460 पिक्सल) रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 396ppi पिक्सल डेंसिटी और 800 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। ये फोन 5,160mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें: Realme P4 Series के नए फोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर