12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Infinix का गेमिंग स्मार्टफोन, 108MP कैमरा के साथ मैगसेफ फीचर से है लैस
Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है जो गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 6.78 इंच का 1.5K AMOLED 144Hz डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर है। फोन में 5500mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। रियलमी की GT सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस के शौकीन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। Realme GT 30 Pro के साथ कंपनी ने GT 30 Pro Gaming Master Edition को भी पेश किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने कुछ गेमिंग एक्सेसरीज भी पेश किए हैं। यहां हम आपको दोनों स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Infinix GT 30 Pro के स्पेसिफिकेशन
Infinix GT 30 Pro में 6.78-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस फोन की स्क्रीन लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री डिस्प्ले TÜV Rheinland सर्टिफाइड है। इसके साथ ही इसकी स्क्रीन Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आती है।
Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 12GB तक LPDDR5X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। Infinix के इस फोन में बेहतर परफॉरमेंस के लिए XBoost Gaming Engine और VC लिक्विड कूलिंग का सपोर्ट दिया गया है।
इनफिनिक्स GT 30 Pro स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन 10W वायर्ड और 5W वायरलैस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इनफिनिक्स का यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित XOS 15 कस्टम यूआई पर रन करेगा। कंपनी का कहना है कि फोन दो साल तक एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल SIM, 5G, WI-FI 6, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, IR ब्लास्टर और USB-C पोर्ट मिलता है।
Infinix GT 30 Pro गेमिंग मास्टर एडिशन
Infinix ने GT 30 Pro Gaming Master Edition स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। इस फोन में MagCharge Cooler और MagCase केस मिलता है। MagCharge Cooler मैग्नेट की हेल्फ से फोन से अटैच होता है और इसके फैन कूलिंग से यह फोन को ठंडा रखता है। यह वायरलैस चार्जिंग के साथ कूलिंग करता रहता है। MagCase को कंपनी ने हीट-डिसिपेटिंग मेटेरियल का बना है। यह केस मैगनेटिक गेमिंग एक्सेसरीज सपोर्ट करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।