आज लॉन्च होगा Infinix का किफायती स्मार्टफोन, 5000mAh की मिलेगी बैटरी
Infinix Smart 9 HD स्मार्टफोन आज 28 जनवरी दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे कंपनी अफोर्डेबल सेगमेंट में लेकर आ रही है। फ्लिपकार्ट पर इसके बारे में ज्यादातर डिटेल कन्फर्म हो चुकी है। फोन में पावर के लिए 5000 mAh की बैटरी मिलेगी। सेल्फी के लिए 8MP का सेंसर दिया जाएगा। इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। C आज भारत में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले इसके लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। जहां फोन के मेन स्पेसिफिकेशन की डिटेल मिल गई है। फोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
सेगमेंट का सबसे ड्यूरेबल फोन
कंपनी ने इसे सेगमेंट का सबसे ड्यूरेबल फोन बताया है। कंपनी के अनुसार, इस पर 2.5 लाख ड्रॉप टेस्ट किए गए हैं। इसे पानी-धूल से सेफ रखने के लिए IP54 की रेटिंग मिली हुई है। स्मार्टफोन स्क्वेयर शेप कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है, जिसमें दो सेंसर हैं। फोन को Coral Gold, Metallic Black और Mint Green कलर में कंपनी लेकर आ रही है।
Infinix Smart 9 HD स्पेसिफिकेशन
Infinix Smart 9 HD में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले हो सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ काम करेगा। इसमें परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G50 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 3 जीबी रैम और 3जीबी एक्सटेंडेड रैम होगी। यानी टोटल 6GB रैम। इंटरनल स्टोरेज के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है।
Aaj ki Goodmorning 🌞
SWAG se SOLID wali!
The all new Infinix #Smart9HD is launching soon! 🤫 pic.twitter.com/n3WPvZx20L
— Infinix India (@InfinixIndia) January 24, 2025
कैमरा सेटअप
कैमरा ऑप्टिक्स की बात करें तो इनफिनिक्स के अपकमिंग Smart 9 HD में 13MP प्राइमरी शूटर समेत डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा डिवाइस में पीछे की तरफ डुअल LED फ्लैश भी होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल अटेंड करने के लिए फोन में 8MP का फ्रंट सेंसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: iPhone यूजर्स की होगी बल्ले-बल्ले, जल्द आ रहा नया iOS 18.4 अपडेट, मिलेंगे खास फीचर्स
बैटरी और चार्जिंग
इनफिनिक्स के इस फोन में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी। Infinix ने दावा किया है कि डिवाइस पूरी तरह चार्ज होने के बाद 14.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 8.6 घंटे तक गेमिंग करने में कैपेबल होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।