Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का सबसे बड़ा LED-बेस्ड इमर्सिव स्क्रीन स्पेस थिएटर लॉन्च, जानिए इसमें क्या-क्या खास

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 05:12 PM (IST)

    भारत का सबसे बड़ा LED-बेस्ड इमर्सिव स्क्रीन स्पेस थिएटर लॉन्च किया गया है जो न्यू जनरेशन के उड़ने वाले स्पेस ट्रेवल एक्सपीरियंस का मजा देता है। यह आठ मंजिला डोम शेप स्ट्रक्चर के अंदर है जो एडवांस टेक्नोलॉजी और रोमांच का बेहतरीन मिश्रण है। इसमें खास लिफ्ट सिस्टम बीच है जो 60 गेस्ट एक साथ 40 फीट की ऊंचाई तक ले जाता है।

    Hero Image
    भारत का सबसे बड़ा LED-बेस्ड इमर्सिव स्क्रीन स्पेस थिएटर लॉन्च किया गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं शनिवार को बेंगलुरु के वंडरला में भारत का सबसे बड़ा LED-बेस्ड इमर्सिव स्क्रीन स्पेस थिएटर लॉन्च किया गया है। यह वंडरला बेंगलुरु के एक एम्यूजमेंट पार्क में स्थित है। बता दें कि इस थिएटर को 'मिशन इंटरस्टेलर' नाम दिया गया है, जो एक न्यू जनरेशन के स्पेस ट्रेवल एक्सपीरियंस की पेशकश करता है। जानकारी के मुताबिक, यह आठ मंजिला डोम शेप स्ट्रक्चर के अंदर स्थित है, जिसकी छत 23 मीटर ऊंची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवांस टेक्नोलॉजी और रोमांच का बेहतरीन मिश्रण

    स्पेस थिएटर के लॉन्च पर वंडरला हॉलीडेज लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण के. चित्तिलापिली ने बताया कि मिशन इंटरस्टेलर के साथ हम इमर्सिव एंटरटेनमेंट के एक नए इरा की शुरुआत कर रहे हैं, जो एडवांस टेक्नोलॉजी और रोमांच का बेहतरीन मिश्रण है। वहीं, इस खास लॉन्च के साथ वंडरला के 25 सालों के सफल संचालन का भी जश्न मनाया गया।

    स्पेसक्राफ्ट जैसा एनवायरनमेंट

    वंडरला द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक यह भारत का सबसे बड़ा LED-बेस्ड इमर्सिव स्क्रीन थिएटर है। इस राइड में 22 मीटर x 15 मीटर का एक Curved LED स्क्रीन लगा है, जो शानदार क्लैरिटी ऑफर करता है और 3500 वर्ग फुट का एक जायंट स्पेसक्राफ्ट जैसा एनवायरनमेंट तैयार करता है।

    कन्नड़ अभिनेत्री किया उद्घाटन

    राइड में इटली से इम्पोर्टेड हाइड्रोलिक लिफ्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो 60 गेस्ट एक साथ 40 फीट की ऊंचाई तक ले जाता है। इस दौरान राइड की स्पीड, हाई टेक्नोलॉजी वाले लेजर प्रोजेक्शन और एनवायर्नमेंटल इम्पैटस जैसे एयर फ्लो के साथ सिंक्रनाइज की जाती है, जिससे एक इमर्सिव फ्लाइट एक्सपीरियंस मिलता है। इस मिशन इंटरस्टेलर का उद्घाटन कन्नड़ अभिनेत्री अशिका रंगनाथ द्वारा किया गया।

    यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आया बड़ा अपडेट! Instagram की तरह स्टेटस में लगा सकते हैं म्यूजिक, जानें कैसे