Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000 रुपये सस्ता हो गया भारत का पहला 7000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानिए फोन की नई कीमत

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 11 May 2021 11:41 AM (IST)

    लॉन्चिंग के बाद से बाद से Galaxy M51 की कीमत में 5000 रुपये तक की कटौती हो गई है। Samsung Galaxy M51 की कीमत में पिछले साल अक्टूबर में 2000 रुपये तक क ...और पढ़ें

    Hero Image
    यह Galaxy M51 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy M51 भारत का पहला स्मार्टफोन है, जो 7000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। लॉन्चिंग के बाद से बाद से Galaxy M51 स्मार्टफोन की कीमत में 5000 रुपये तक की कटौती हो गई है। Samsung Galaxy M51 की कीमत में पहली बार पिछले साल अक्टूबर में 2,000 रुपये तक की कटौती की गई थी। वहीं अब फोन की कीमत में 3000 रुपये तक की कटौती हुई है। इस तरह फोन की लॉन्चिंग से अब तक करीब 5000 रुपये तक की कटौती हो गई है। इस कटौती के बाद Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वही फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में आएगा। फोन में 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M51 के स्पेसिफिकेशन्स 


    Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की सुपर एमोलेड Infinity-O डिस्प्ले दी गई है। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में Snapdragon 730G प्रोसेसर के साथ Adreno 618 जीपीयू का सपोर्ट मिलेगा। यह एंड्राइड 11 ओएस बेस्ड One UI पर काम करेगा। Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। जबकि 12MP का वाइड एंगल लेंस, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। Samsung Galaxy M51 में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy M51 में पावर बैकअप के लिए इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3.5 एमएम हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है।