Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ वर्ष में 20 गुना बढ़ा देश का मोबाइल बाजार, एपल और गूगल बनाएंगे मेड इन इंडिया फोन

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 06:30 PM (IST)

    Indian Mobile industry Growth पिछले वर्ष 3.5 लाख करोड़ के मोबाइल फोन का प्रोडक्शन पिछले वित्त वर्ष यानी अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के दौरान देश में 3.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य के मोबाइल फोन का प्रोडक्शन हुआ है। इस समय सैमसंग एपल समेत कई ग्लोबल ब्रांड भारत में मोबाइल फोन की मैन्यूफैक्चरिंग कर रहे हैं। गूगल भी भारत में मोबाइल फोन मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने की बात कह चुकी है।

    Hero Image
    बीते नौ वर्षों के दौरान घरेलू मोबाइल उद्योग के आकार में 20 गुना की वृद्धि रही है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने शनिवार को मोबाइल उद्योग के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिये जानकारी देते हुए वैष्णव ने कहा कि भारतीय मोबाइल उद्योग ने तेजी से विकास का अनुभव किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि बीते नौ वर्षों के दौरान घरेलू मोबाइल उद्योग के आकार में 20 गुना की वृद्धि रही है। आइए आपको डिटेल से बताते हैं कि भारत में मोबाइल फोन का प्रोडक्शन कितना बढ़ा है।

    ऐसे बढ़ा मोबाइल फोन का प्रोडक्शन

    पिछले वर्ष 3.5 लाख करोड़ के मोबाइल फोन का प्रोडक्शन पिछले वित्त वर्ष यानी अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के दौरान देश में 3.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य के मोबाइल फोन का प्रोडक्शन हुआ है। इस समय सैमसंग, एपल समेत कई ग्लोबल ब्रांड भारत में मोबाइल फोन की मैन्यूफैक्चरिंग कर रहे हैं। गूगल भी भारत में मोबाइल फोन मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने की बात कह चुकी है।

    मेड इन इंडिया आईफोन पर कंपनी का जोर

    एपल के अनुबंध निर्माता - फॉक्सकॉन (Hon Hai), पेगाट्रॉन, और अब टाटा समूह, जिसने 125 मिलियन डॉलर में विस्ट्रॉन प्रोडक्शन लाइनों का अधिग्रहण किया 2024 की शुरुआत में प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू करने की अटकलें हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एपल अपने परिचालन को कम कर सकता है ताइवान स्थित प्रतिभूति रिसर्चर ने कहा कि 2024 तक झेंग्झौ में फॉक्सकॉन और चीन में ताइयुआन में क्रमशः 35-45% और 75-85% की वृद्धि होगी।

    ये भी पढ़ें: PVC Aadhaar Card: घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करें पीवीसी आधार कार्ड, बस देने होंगे 50 रुपये