Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    केंद्र सरकार ने Amrit Mahotsav App Innovation Challenge 2021 का किया ऐलान, विजेताओं को मिलेगा 40 लाख रुपये का इनाम

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Tue, 24 Aug 2021 12:09 PM (IST)

    भारत सरकार ने Amrit Mahotsav App Innovation Challenge 2021 का ऐलान कर दिया है। इस चैलेंज के तहत विजेताओं को प्रत्येक श्रेणी में 40 लाख रुपये की पुरस्कार मिलेगा। आइए जानते हैं इस इवेंट के बारे में विस्तार से।

    Hero Image
    स्मार्टफोन की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amrit Mahotsav App Innovation Challenge 2021: भारत सरकार (Indian Government) ने अमृत महोत्सव ऐप इनोवेशन चैलेंज 2021 (Amrit Mahotsav App Innovation Challenge 2021) की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आत्मानिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज को आगे बढ़ाने का भी ऐलान किया गया है, जिसे पिछले साल शुरू किया गया था। उस समय सरकार ने 8 कैटेगरी में 24 विजेताओं को चुना था। अब इसे बढ़ाकर 6 कैटेगरी कर दिया गया है और 48 विजेताओं का चयन किया जाएगा। विजेताओं को प्रत्येक श्रेणी में 40 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार का मानना है कि इस तरह के इवेंट से भारत में तकनीक क्षेत्र का विकास होगा और भारतीय ऐप्स को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि पिछले वर्ष 4 जुलाई को इवेंट की घोषणा की गई थी। इस इवेंट में विजेता भारतीय ऐप चिंगारी (Chingari) और ट्विटर विकल्प कू (Koo) थे। रिपोर्ट के मुताबिक, चिंगारी के मासिक सक्रिय यूजर्स 75 मिलियन हैं, जबकि कू का दावा है कि ऐप को 10 मिलियन से अधिक यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।

    Amrit Mahotsav App Innovation Challenge 2021 की कैटेगरी

    Amrit Mahotsav App Innovation Challenge 2021 में संस्कृति और विरासत, स्वास्थ्य, शिक्षा, सोशल मीडिया, उभरती हुई तकनीक, कौशल, समाचार, खेल, मनोरंजन, कार्यालय, स्वास्थ्य और पोषण, कृषि, व्यवसाय और खुदरा, फिटनेस, नेविगेशन और अन्य कैटेगरी शामिल है। इस इवेंट में 30 सितंबर से केवल भारतीय टेक कंपनियां और छात्र भाग ले सकते हैं।

    इस इवेंट में मूल्यांकन दो चरणों में किया जाएगा, जिसमें एक स्क्रीनिंग चरण और एक डेमो चरण शामिल है। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को 25 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिया जाएगा, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमश: 15 लाख और 10 लाख रुपये मिलेंगे।

    पिछले वर्ष की विजेताओं में से एक हिटविकेट सुपरस्टार्स की सह-संस्थापक कीर्ति सिंह का कहना है कि गेमिंग में प्रतिभा को आकर्षित करना हमेशा एक चुनौती होती है। प्रौद्योगिकी अत्याधुनिक है, लेकिन उद्योग को अभी भी एक व्यवहार्य कैरियर विकल्प के रूप में नहीं माना जाता है। उन्होंने आगे कहा है कि इससे हमें यह देखने को मिला है कि गेमिंग एक बेहतर करियर विकल्प है।

    पिछले साल शिक्षा श्रेणी में जीतने वाले कुटुकी ऐप के संस्थापक भरत बेविनाहल्ली ने कहा है कि चुनौती जीतने से कंपनी को पहले की तुलना में ज्यादा व्यापक दर्शकों तक विस्तार करने में मदद मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि इसने ऐप के सीड फंडिंग राउंड को सुरक्षित करने में भूमिका निभाई है, जो इस साल फरवरी में हुआ था।