Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Forbes 30 Under 30: फोर्ब्स ने भी माना भारतीयों का लोहा, टेक इंडस्ट्री के इन युवा टैलेंट का हुआ कायल

    Updated: Tue, 21 May 2024 08:15 PM (IST)

    Schmooze ऐप की शुरुआत 2021 में विद्या माधवन और अभिनव अनुराग के द्वारा की गई थी। यह ऐप जेन जी के लिहाज से डेटिंग के लिए डिजाइन किया गया है। यह ऐप अन्य ऐप से अलग है। क्योंकि यह यूजर्स की जरूरतों कि हिसाब से लोगों को मिलाने के लिए एआई की मदद लेता है। इस स्टार्टअप को $3.2 की फंडिंग भी मिली है।

    Hero Image
    फोर्ब्स ने भी माना भारतीयों का लोहा (फोटो- forbesindia)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फोर्ब्स ने हाल ही में अपनी प्रतिष्ठित 30 अंडर 30 एशिया सूची के नौवें संस्करण को जारी किया है। इस लिस्ट में 300 ऐसे अलग-अलग कैटेगरी के प्रेरक लोगों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में जो 300 लोग शामिल हुए हैं वह 10 क्षेत्रों से शामिल हैं। फोर्ब्स की सूची में भारतीयों का भी अच्छा जलवा रहा है। कंज्यूमर टेक्नोलॉजी कैटेगरी से शामिल हुए व्यक्तियों के बारे में यहां बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजीत करकेरा और जगत  - Sonic Lamb

    हेडफोन बनाने वाली कंपनी Sonic Lamb के Navajith Karkera और Jagath Biddappa को फोर्ब्स की प्रतिष्ठित 30 अंडर 30 एशिया सूची में शामिल किया गया है। डेनमार्क में हुए प्रोग्राम में केवल यही एक नॉन यूरोपियन स्टार्टअप था, जिसको अवार्ड दिया गया।

    विद्या माधवन और अभिनव अनुराग - Schmooze

    Schmooze ऐप की शुरुआत 2021 में विद्या माधवन और अभिनव अनुराग के द्वारा की गई थी। यह ऐप जेन जी के लिहाज से डेटिंग के लिए डिजाइन किया गया है। यह ऐप अन्य ऐप से अलग है। क्योंकि यह यूजर्स की जरूरतों कि हिसाब से लोगों को मिलाने के लिए एआई की मदद लेता है। इस स्टार्टअप को $3.2 की फंडिंग भी मिली है।

    जॉर्ज फ्रांसिस - Muse wearables

    यह स्टार्टअप स्मार्टवॉच, हेल्थ ट्रैकर्स और एडवांस हेल्थ फीचर्स के साथ स्मार्ट रिंग बनाता है। कंपनी ने 3 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है। कंपनी की सीटीओ George Francis को फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल किया गया है।

    कुश जैन - ORama AI

    2022 में ORama AI की शुरुआत हुई थी। यह एआई कंपनी कैमरा और स्पीकर्स के साथ स्मार्ट ग्लोव बनाती है। इस कंपनी के पास भी अच्छी खासी फंडिंग है। फोर्ब्स की सूची में प्रेरक लोगों में कुश जैन को शामिल किया गया है।

    हर्षित जैन और अभिक साह

    2019 में शुरू हुआ OnePlay मुंबई में स्थित एक क्लाउड गेमिंग स्टार्टअप है। क्लाउड टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए कंपनी यूजर्स को महंगे हार्डवेयर के बिना और विंडोज पीसी, मैकओएस, आईओएस और एंड्रॉइड सहित कई प्लेटफार्मों पर बाल्डर्स गेट 3 और पालवर्ल्ड जैसे पॉपुलर गेम खेलने की सुविधा देती है। मार्च 2023 में वनप्ले ने इन्फ्लेक्शन पॉइंट वेंचर्स सहित निवेशकों से $1.8 मिलियन की फंडिंग जुटाई थी।

    ये भी हैं शामिल

    • राहुल वर्मा - Unschool
    • आयुष आनंद - Level SuperMind
    • सौम्यदीप मुखर्जी - Dashtoon
    • गगनदीप रीहल और गुरसिमरन कालरा - Minus Zero
    • अर्थ चौधरी, देय्वंत भारद्वाज और ओशी कुमारी - InsideFPV

    ये भी पढ़ें- Aadhaar Update: कितनी बार बनवा सकते हैं आधार कार्ड, नाम और फोटो बदलने को लेकर ये हैं नियम